Ayodhya: राम मंदिर परिसर में चली गोली, PAC जवान के सीने के आर-पार हुई, लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में तैनात एक PAC जवान को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। घायल जवान को लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। हालांकि ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि गोली खुद जवान के असलहे से चली या किसी अन्य सहकर्मी के।
मीडिया खबरों के मुताबिक मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में 53 वर्षीय एक कमांडेंट राम प्रसाद को गोली लग गई। घायल कमांडो राम प्रसाद अमेठी का रहने वाला है जबकि उसका परिवार लखनऊ में रहता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी साल 24 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की थी। इसके बाद देशभर से रोजाना डेढ़ से दो लाख लोग अयोध्या आ रहे हैं। इसको लेकर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। मंदिर की सुरक्षा में पीएसी तैनात की गई है।
इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल अवस्था में कमांडर को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।