गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Mamata Banerjee's allegations against the Election Commission
Last Updated : मंगलवार, 7 मई 2024 (18:15 IST)

ममता बनर्जी बोलीं, आदर्श आचार संहिता तब्दील हुई मोदी आचार संहिता में

निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता एक मजाक बनी

ममता बनर्जी बोलीं, आदर्श आचार संहिता तब्दील हुई मोदी आचार संहिता में - Mamata Banerjee's allegations against the Election Commission
Mamata Banerjee's attack on Election Commission: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को पुरुलिया (प. बंगाल) में आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग (EC) ने भाजपा (BJP) नेताओं द्वारा प्रचार के दौरान नफरत फैलाने वाले भाषण देने के संबंध में आंखें मूंद ली हैं जिससे आदर्श आचार संहिता कि मोदी आचार संहिता में तब्दील हो गई है।

 
मोदी और भाजपा के अन्य शीर्ष नेता केवल खुद को ही हिन्दू मानते हैं : पुरुलिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के अन्य शीर्ष नेता केवल खुद को ही हिन्दू मानते हैं और वे अन्य समुदायों के बारे में नहीं सोचते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और अन्य भाजपा नेता अपने नफरतभरे भाषणों से निचली जाति के हिन्दुओं, अल्पसंख्यकों और अन्य वंचित वर्गों को डरा रहे हैं लेकिन निर्वाचन आयोग चुप है।

 
निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता एक मजाक बनी : बनर्जी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता एक मजाक बन गई है और इसे मोदी आचार संहिता का नाम दिया जाना चाहिए। लेकिन हम इस देश के नागरिकों के अधिकारों के उल्लंघन की हर घटना को उजागर करना जारी रखेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सियासी लाभ के लिए PM मोदी ने फैलाई नफरत, सोनिया गांधी का वीडियो मैसेज, जनता को बताया क्यों दें कांग्रेस को वोट