भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग
भोपाल। लोकसभा के तीसरे चरण में आज राजधानी भोपाल में भी मतदान हो रहा है। राजधानी भोपाल में आज सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। गर्मी से बचने के लिए शहर की कई पोलिंग बूथों पर सुबह सात बजे से पहले ही मतदाता कतार लगाए मत डालने का इंतजार करते नजर आए। भोपाल संसदीय क्षेत्र में दोपहर 01 बजे तक 40.41 फीसदी मतदान हो चुका है।
भोपाल में वोटर्स ने डायमंड रिंग जीती-राजधानी भोपाल में वोटिंग बढ़ाने के लिए आज चुनाव आयोग और व्यापारी संघ के कई तरह के डिस्कॉउंट ऑफर दिए है। राजधानी के दक्षिण पश्चिम विधानसभा में वोट करने पहुंचे यागोज साहू ने लकी ड्रॉ में डायमंड रिंग जीती। यागोज साहू ने सुबह 7.30 बजे पोलिंग बूथ पर पहुंचर मतदान किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पास जब फोन आय़ा तो पहले उनको यकीन नहीं हुआ लेकिन बाद में पोलिंग बूथ अफसर से बात करने पर पता चला कि उन्होंने डायमंड रिंग जीता है। उन्होंने सभी वोटर्स से अपील की वह मतदान जरूर करें।
इस तरह राजधानी भोपाल के दक्षिण पश्चिम विधानसभा के आनंदविहार स्कूल के बूथ क्रमांक 135 में सुबह 10:00 बजे लकी ड्रा निकाला गया जिसमें प्रेमवती कुशवाहा ने डायमंड रिंग जीती। प्रेमलती कुशवाह अपने परिवार के साथ वोट करने पहुंची थी
96 साल की विद्यावती दुबे ने किया मतदान- राजधानी भोपाल में 96 साल की विद्यावती दुबे मतदान करने पोलिंग स्टेशन पहुंची और अपने मत का प्रयोग किया। दिलचस्प बात यह रही हैं कि विद्यावती दुबे के साथ फर्स्ट टाइम वोटर वत्सला चौबे ने भी मतदान किया।
भीषण गर्मी में मतदान बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने पोलिंग बूथों पर खास इंतजाम किए है। राजधानी के कटारा हिल्स इलाके में मतदान करने के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा रहा है। एक घंटे पहले सुबह छह बजे के लोग मतदान करने के लिए कतार में लगना शुरू हो गए थे।
राजधानी भोपाल में दिग्गजों ने किया मतदान- राजधानी भोपाल में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों ने मतदान किया। राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्नी अमृता सिंह के साथ दक्षिण पश्चिम विधानसभा में वोट डाला। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राजधानी भोपाल के कोलार रोड स्थित बूथ क्रमांक 223 रोज मैरी स्कूल में मतदान किया। इसके साथ भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भोपाल में दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 184 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हर्षवर्धन नगर पूर्वी भाग कक्ष क्रमांक 6 में मतदान किया। भोपाल से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने लाइन में लगकर सपरिवार मतदान किया।