शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. EC approves jail ka jawab vote se song
Last Updated : शनिवार, 4 मई 2024 (16:17 IST)

दिल्ली में गूंजेगा जेल का जवाब वोट से, चुनाव आयोग ने दी मंजूरी

arvind kejriwal
Delhi loksabha election : दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) कार्यालय ने आम आदमी पार्टी (आप) के लोकसभा चुनाव प्रचार गीत में संशोधन के बाद उसे मंजूरी दे दी है। पार्टी का यह गीत प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी पर केंद्रित है।

गाने को लिखने और आवाज देने वाले आप विधायक दिलीप पांडे ने पुष्टि की कि गाने को मंजूरी मिल गई है। गीत को मंजूरी मिलने के बाद आज से दिल्ली में आज से चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा।
 
पार्टी ने 28 अप्रैल को दावा किया था कि निर्वाचन आयोग ने उसके अभियान गीत 'जेल का जवाब वोट से देंगे' पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, दिल्ली निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा था कि आप को गाने की सामग्री को संशोधित करने के लिए कहा गया है क्योंकि इसने निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों और विज्ञापन संहिता का उल्लंघन किया है।
 
एक अधिकारी ने कहा कि पार्टी ने संशोधन करने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय को अपना प्रस्ताव दोबारा सौंपा, जिसके बाद गाने को मंजूरी दे दी गई। यह गाना पिछले महीने रिलीज हुआ था।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आबकारी नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वे इस मामले में 7 मई तक न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta