गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Days of Modi government are now numbered, Sachin Pilot roared in Rajgarh
Last Modified: जीरापुर/ब्यावरा (मप्र) , शुक्रवार, 3 मई 2024 (22:48 IST)

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

कहा- विपक्ष के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति कर रही है केन्द्र सरकार

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट - Days of Modi government are now numbered, Sachin Pilot roared in Rajgarh
Rajgarh Lok Sabha Seat: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि पूरे देश में बदलाव की लहर है और नरेन्द्र मोदी सरकार के दिन अब गिनती के रह गए हैं। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति का सहारा ले रही है।
 
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने आए पायलट ने कहा कि भाजपा के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं क्योंकि केरल से लेकर उधमपुर तक पूरे देश में परिवर्तन की लहर चल रही है। पहले, भाजपा 400 सीटों को पार करने की बात कर रही थी, लेकिन अब चुप हो गई है क्योंकि उसे पता है कि वह मुश्किल स्थिति में है। ALSO READ: इंदौर लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम के मैदान छोड़ने पर क्या कहते हैं इंदौरी
 
महंगाई, बेरोजगारी बड़े मुद्दे : राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में अपने वादे पूरे नहीं किए और महंगाई, बेरोजगारी, कृषि संकट, काला धन और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से निपटने में विफल रही है। उन्होंने दावा किया कि वे प्रतिशोध की राजनीति कर रहे हैं। दो मुख्यमंत्री जेल में हैं (अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन का जिक्र करते हुए) और कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। उन्होंने देश में डर का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों की आवाज को दबाने के लिए, एक दिन में 147 सांसदों को निलंबित कर दिया गया और उसके बाद (संसद में) विधेयक पारित किए गए। ALSO READ: Corona Vaccine की लोकसभा चुनाव में एंट्री, खरगे बोले- देश को बर्बाद कर देंगे PM मोदी
 
किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई : उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने और घुसपैठियों को बाहर निकालने का वादा किया था, लेकिन विज्ञापन देने के अलावा जमीन पर कुछ भी ठोस काम नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करने के लिए महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, देश की सर्वांगीण प्रगति के लिए सूचना का अधिकार (आरटीआई) और शिक्षा का अधिकार (आरटीई) लायी जबकि अब कांग्रेस ने गरीब महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देने का वादा किया है। ALSO READ: लोकसभा चुनाव में आरक्षण पर मचा घमासान, BJP-RSS के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार
 
पायलट ने कहा कि डरी हुई भाजपा झूठ फैला रही है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो लोगों के मंगलसूत्र, भैंस छीन लेगी और दूसरों को दे देगी। राजगढ़ में दिग्विजय सिंह का मुकाबला भाजपा के दो बार के मौजूदा सांसद रोडमल नागर से है। (भाषा/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरुपम दोबारा शिवसेना में शामिल, शिंदे ने किया स्वागत