• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Bengal Police's revelation regarding fake video
Last Updated : शुक्रवार, 3 मई 2024 (23:48 IST)

अधीर रंजन चौधरी का BJP को वोट देने का आग्रह करने संबंधी वीडियो निकला फर्जी

राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए ऐसा किया गया

Adhir Ranjan Chaudhary
fake video : पश्चिम बंगाल पुलिस ने शुक्रवार को कोलकाता में कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary)  द्वारा लोगों से कथित तौर पर भाजपा को वोट देने का आग्रह करने वाला वीडियो फर्जी (fake video) है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस वीडियो क्लिप के सिलसिले में जंगीपुर पुलिस थाने में एक अलग मामला दर्ज किया गया है।

 
राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए ऐसा किया गया : अधिकारी ने कहा कि हमारी साइबर टीम ने पाया कि वीडियो के एक हिस्से को काट दिया गया है और फिर वीडियो का प्रसार किया गया। चुनाव के दौरान कुछ राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए शायद ऐसा किया गया। हमने जंगीपुर पुलिस थाने में एक अलग शिकायत दर्ज की है।

 
वीडियो के स्रोत का पता लगाने की कोशिश : उन्होंने कहा कि पुलिस वीडियो के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस बीच कांग्रेस ने घटना की निंदा की और शीघ्रता से शिकायत का निवारण करने तथा गहन जांच शुरू करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का शुक्रिया अदा किया। पार्टी ने एक वीडियो क्लिप में चौधरी को कथित तौर पर भाजपा के लिए वोट मांगते देखे जाने के बाद सोमवार को निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत दायर की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अमित शाह बोले, 4 जून के बाद खरगेजी को निकालनी पड़ेगी कांग्रेस ढूंढो यात्रा