मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Congress central leaders held a meeting with MVA constituents regarding seat sharing, VVA leaders missing
Written By
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 15 मार्च 2024 (23:47 IST)

Lok Sabha Election 2024 : महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने MVA के साथ की बैठक

प्रकाश आंबेडकर नीत वंचित बहुजन आघाडी ने बनाई दूरी

Lok Sabha Elections 2024
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला और महासचिव मुकुल वासनिक ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए यहां सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं से शुक्रवार को मुलाकात की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि हालांकि दलित नेता प्रकाश आंबेडकर नीत वंचित बहुजन आघाडी  (वीबीए) के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद नहीं थे। वीबीए के प्रतिनिधि इससे पहले बातचीत में शामिल हुए थे।
 
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले, पार्टी के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट, राकांपा (शरदचंद्र पवार) के नेता जयंत पाटिल और जितेंद्र अव्हाड और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत बैठक में शामिल हुए।
 
कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) महाविकास आघाडी (एमवीए) के घटक हैं।
 
चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को आम चुनाव की घोषणा किए जाने की संभावना है। भाजपा ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से 20 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि बाकी के लिए अजित पवार-नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और एकनाथ शिंदे-नीत शिवसेना से चर्चा चल रही है। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
'काला धन नहीं चुनावी बॉन्ड, पार्टियों के खातों में दिखता है साफ', गृह मंत्री शाह ने विपक्ष को सुनाई खरी-खरी