• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. BSP cuts ticket of powerful Dhananjay Singh's wife Shrikala Singh
Last Updated : सोमवार, 6 मई 2024 (12:07 IST)

बसपा ने काटा बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट, MP श्याम सिंह यादव होंगे प्रत्याशी

भाजपा से कृपाशंकर सिंह और सपा से बाबू सिंह कुशवाहा मैदान में

Shyam Singh Yadav
Shyam Singh Yadav : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जौनपुर (Jaunpur) (यूपी) लोकसभा सीट (Lok Sabha seat) से बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) की पत्नी श्रीकला (Shrikala) सिंह का टिकट काट दिया है। पार्टी ने उनकी जगह पर जौनपुर से मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

 
बसपा के सूत्रों ने बताया कि जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट काटकर वर्ष 2019 में इसी सीट से सांसद चुने गए श्याम सिंह यादव को दे दिया गया है।
 
यादव ने कहा कि बसपा ने उन्हें फार्म-बी दे दिया है और वे आज दोपहर को नामांकन करेंगे। उन्होंने इसके लिए बसपा सुप्रीमो मायावती को धन्यवाद दिया। यादव ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में जनहितकारी कार्यों के बल पर फिर से जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जौनपुर की जनता बसपा के 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय' के नारे को आत्मसात करेगी।

 
धनंजय सिंह और उनके सहयोगी को 7 साल की सजा : जौनपुर की एक एमपी-एमएलए अदालत ने गत 6 मार्च को 'नमामि गंगे परियोजना' प्रबंधक अभिनव सिंघल के अपहरण और जबरन वसूली के साल 2020 के एक मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके सहयोगी संतोष विक्रम को 7 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। उन्हें जौनपुर जिला जेल में रखा गया और बाद में बरेली जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

 
भाजपा से कृपाशंकर सिंह और सपा से बाबू सिंह कुशवाहा मैदान में : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गत 27 अप्रैल को सिंह को जमानत दे दी थी, लेकिन जिला अदालत द्वारा सुनाई गई 7 साल की कैद की सजा को निलंबित करने या उस पर रोक लगाने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी।
 
जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह को मैदान में उतारा है, वहीं समाजवादी पार्टी ने एनआरएचएम घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है। जौनपुर में लोकसभा चुनाव के 6ठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कभी आतंकियों का गढ़ रहे श्रीनगर में राजनीतिक हलचल बढ़ रही, उमर अब्दुल्ला ने की रैली