गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Poonch attack BJP s pre-poll stunt Big charge by Congresss Charanjit Channi
Last Updated :चंडीगढ़ , सोमवार, 6 मई 2024 (00:10 IST)

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

अनुराग ठाकुर ने बताया घटिया बयान

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा - Poonch attack BJP s pre-poll stunt Big charge by Congresss Charanjit Channi
Charanjit Channi  News in hindi : कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को पुंछ आतंकी हमले को भाजपा को लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए किया गया एक ‘स्टंट’ करार दिया, जिसमें भारतीय वायुसेना के एक जवान की मौत हो गई थी और 4 अन्य घायल हो गए।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार की टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया । भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने उनके बयान को भयावह और सैनिकों के प्रति अपमानजनक बताया।
 
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हुये हमले संबंधी एक सवाल का जवाब देते हुए, चन्नी ने कहा, “ये स्टंटबाज़ी हो रही है, हमले नहीं हो रहे हैं।”
 
पंजाब के जालंधर में प्रेस कॉन्फेंस के एक सवाल का जवाब देते हुये पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, भाजपा को जिताने के लिए ऐसे स्टंट किए जाते हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है ।’’ चन्नी जालंधर सुरक्षित सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जानती है कि लोगों के जीवन और शरीर के साथ कैसे खेलना है।’’ 
 
अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान से तीन सप्ताह पहले शनिवार को पुंछ जिले में आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और चार घायल हो गए।
इस पर भाजपा नेता सिरसा ने कहा कि मैं चरणजीत सिंह चन्नी के उस बयान की निंदा करता हूं, जिसमें उन्होंने कश्मीर में भारतीय वायुसेना के एक जवान की शहादत को ‘स्टंटबाजी’ करार दिया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि उन्हें चुनाव के कारण शहीद किया गया। यह मानसिकता न केवल भयावह है बल्कि हमारे देश की सेवा करने वालों के लिए अपमानजनक भी है। सिरसा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पाकिस्तान और राहुल गांधी एक-दूसरे का समर्थन करते हैं और कांग्रेस हमारे जवानों के बलिदान को कमतर कर रही है।’’

ठाकुर ने बताया घटिया बयान : जालंधर में अनुराग ठाकुर ने चन्नी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह एक घटिया बयान है। यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है। सेना को मजबूत करने के बजाय उन्होंने 10 साल तक दलाली की, पुलवामा के बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। 
 
इन लोगों ने संसद हमले के आरोपी की फांसी रोकने के लिए दोपहर 2:30 बजे सुनवाई की है। उन्होंने टुकड़े-टुकड़े गैंग को पार्टी में शामिल कर लिया है। लोग यह नहीं भूलेंगे कि 1000 किमी जमीन छीन ली गई। 
 
अक्साई चीन का क्षेत्र, कुछ हिस्सा श्रीलंका ने ले लिया है। आज कांग्रेस कहती है कि परमाणु ऊर्जा से चलने वाले हथियारों को नष्ट कर देना चाहिए। सीएम चन्नी केवल कुछ दिनों के लिए सीएम थे और वह भ्रष्टाचार में शामिल थे। अब कांग्रेस के पास देने के लिए ऐसे बयान हैं।

आतंकवाद अभी भी जीवित : डाउनटाउन शहर के हवाल इलाके में प्रचार करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी हमले को सुरक्षा विफलता के रूप में नहीं देखते हैं, क्योंकि उस क्षेत्र में आतंकवाद अब भी जीवित है। पुंछ, अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है, जहां 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है।
 
अब्दुल्ला ने कहा कि मैं इसे सुरक्षा विफलता नहीं कहूंगा। यह इस जगह की वास्तविकता है। भाजपा ने उग्रवाद की कमर तोड़ने का दावा किया, लेकिन हमने बार-बार कहा है कि वे सच्चाई स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं और सच्चाई यह है कि दुर्भाग्य से, जो क्षेत्र आतंकवाद से मुक्त हो गये थे, वहां हम फिर से आंतकवाद देख रहे हैं। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Weather Updates: यूपी, बिहार और दिल्ली में भीषण गर्मी, कुछ राज्यों में होगी वर्षा