शादी के कार्ड पर लिखवाया एक बार फिर मोदी सरकार, आशीर्वाद में बीजेपी को वोट देने की अपील
भोपाल। लोकसभा चुनाव के पास ही एक ओर जहां सियासी पारा चढ़ने लगा है, वहीं लोग भी अब खुलकर अपनी-अपनी पार्टियों और नेताओं को जिताने की अपील करने लगे हैं।
भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक ने अपनी शादी के कार्ड के जरिए एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार को लाने की अपील कर डाली है। भोपाल के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले कमलेश यादव ने वेबदुनिया को बताया कि बहन तुलसा (गुड़िया) की शादी उन्नीस फरवरी को तय थी। इसके लिए उन्होंने शादी का कार्ड छपवाया।
शादी के कार्ड पर भाजपा को वोट देने की अपील : कमलेश कहते हैं कि उनका परिवार और वो खुद पीएम मोदी को व्यक्तिगत तौर पर पसंद करते हैं इसलिए वो चाहते है कि केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें। इसके लिए बीजेपी को जिताने के लिए उन्होंने बहन की शादी के कार्ड के जरिए लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की है। कमलेश साफ तौर पर कहते हैं कि वो खुद बीजेपी से किसी भी स्तर पर नहीं जुड़े हैं।
कार्ड पर मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र : शादी के इस अनोखे कार्ड पर मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया गया है। इसमें मोदी सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी और उज्ज्वला जैसी योजनाओं को विस्तार से बताया गया है। खास बात ये है कि इस पर मध्य प्रदेश में रही शिवराज सरकार की योजनाओं का भी जिक्र कार्ड में मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ है।
कविता के जरिए मोदी को लाने की अपील : शादी के इस अनोखे कार्ड के जरिए पीएम मोदी की प्रशंसा में एक कविता लिखते हुए लोगों से अपील की है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देकर मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने में अपना सहयोग करें।