धमाकेदार जीत के बाद बोलीं स्मृति ईरानी, कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता...
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की तेजतर्रार नेता स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा सीट पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद कहा- 'कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता...!'
ईरानी ने उत्तरप्रदेश में गांधी परिवार की परंपरागत अमेठी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पराजित किया है। पिछले लोकसभा चुनावों में ईरानी इस सीट पर हार गई थीं। इन चुनावों में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को 45,500 से अधिक वोटों से पीछे छोड़ दिया है। गांधी ने भी अमेठी सीट पर अपनी हार स्वीकार करते हुए ईरानी को जीत की बधाई दी है।
इसके बाद भाजपा नेता ने इस ऐतिहासिक जीत से उत्साहित होकर गुरुवार को प्रसिद्ध शायर दुष्यंत कुमार की इन पंक्तियों का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया- 'कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता...।' इसकी अगली पंक्ति है- 'एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों...।' (वार्ता)