• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Lok Sabha Elections 2019
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 मार्च 2019 (01:23 IST)

कांग्रेस की पांचवीं लिस्ट जारी, 7 राज्यों के 56 उम्मीदवार तय, प्रणब मुखर्जी के बेटे को टिकट

कांग्रेस की पांचवीं लिस्ट जारी, 7 राज्यों के 56 उम्मीदवार तय, प्रणब मुखर्जी के बेटे को टिकट - Lok Sabha Elections 2019
नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार की रात अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी जिसमें उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप की 56 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस की पांचवीं लिस्ट में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे को भी टिकट दिया गया है।

इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने आंध्र विधानसभा चुनाव के लिए 132 और ओडिशा विधानसभा सीटों के लिए 36 सीटों पर भी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
 
पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 3, आंध्र प्रदेश की 22, असम की 5, ओडिशा की 6, तेलंगाना की 8, पश्चिम बंगाल की 11 और लक्षद्वीप की 1 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
 
पश्चिम बंगाल में जांगीपुर से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी, बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी और रायगंज से दीपा दास मुंशी को उम्मीदवार बनाया गया है।

इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश एवं कुछ अन्य राज्यों के लिए चार बार में कुल 81 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, जिनमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं।
 
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से डॉली शर्मा, बुलन्दशहर से बंशीलाल पहाड़िया और मेरठ से हरेंद्र अग्रवाल को टिकट दिया गया है। मेरठ से पहले ओमप्रकाश शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया था।
ये भी पढ़ें
आधी रात को राजभवन में गूंजा राष्ट्रगान, प्रमोद सावंत ने ली गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ