बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Notification of Lok Sabha Elections
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 मार्च 2019 (17:18 IST)

लोकसभा चुनाव 2019 : पहले चरण की अधिसूचना जारी, 91 लोकसभा सीटों पर होंगे चुनाव

Lok Sabha Elections। लोकसभा चुनाव 2019 : पहले चरण की अधिसूचना जारी, 91 लोकसभा सीटों पर होंगे चुनाव - Notification of Lok Sabha Elections
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 91 सीटों के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही आम चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके साथ ही 3 राज्यों- आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की सभी सीटों एवं ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए भी अधिसूचना जारी हो गई।
 
चुनाव आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 25 मार्च होगी जबकि नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च होगी। पहले चरण के चुनाव के तहत मतदान 11 अप्रैल को होगा। सभी सातों चरणों के मतदान की गणना 23 मई को होगी। इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 7 चरणों में होना है।
 
पहले चरण के तहत आंध्रप्रदेश की सभी 25, उत्तरप्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 7, असम और उत्तराखंड की 5-5, बिहार और ओडिशा की 4-4, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की 2-2 तथा छत्तीसगढ़, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, मणिपुर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लद्दाख की 1-1 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं।
 
आंध्रप्रदेश विधानसभा की सभी 175, अरुणाचल प्रदेश की सभी 60, सिक्किम की सभी 32 और ओडिशा की 147 में से 28 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है। इनके लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गई है तथा अन्य चुनाव कार्यक्रम भी लोकसभा के पहले चरण के मतदान के अनुरूप ही होंगे।
 
चुनावों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और तभी तत्काल प्रभाव से देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। दूसरे चरण में मतदान 18 अप्रैल को, तीसरे चरण में 23 अप्रैल को, चौथे चरण में 29 अप्रैल को, 5वें चरण में 6 मई को, 6ठे चरण में 12 मई को और 7वें चरण में 19 मई को होना है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इन चर्चित नारों के भरोसे चुनावी संग्राम को जीतने में जुटी हैं बीजेपी और कांग्रेस