गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Kanhaiya Kumar's statement on Smriti Irani's educational qualification
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अप्रैल 2019 (10:41 IST)

कन्हैया ने कसा स्‍मृति ईरानी पर तंज, असली डिग्री वालों से लड़ रही नकली डिग्री वाली सरकार

कन्हैया ने कसा स्‍मृति ईरानी पर तंज, असली डिग्री वालों से लड़ रही नकली डिग्री वाली सरकार - Kanhaiya Kumar's statement on Smriti Irani's educational qualification
नई दिल्ली। बिहार के बेगूसराय से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी की शैक्षिक योग्यता पर चुटकी लेते हुए शुक्रवार को कहा कि नकली डिग्री वाली सरकार देश में असली डिग्री वाले छात्रों से लड़ रही है।

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कुमार ने टि्वटर पर कहा, नकली डिग्री वाली सरकार अशिक्षा से लड़ने के बजाए पिछले पांच वर्षों से देश के हर कोने में असली डिग्री वाले छात्रों से लड़ रही है, तभी तो विकास और मंत्रीजी की डिग्रियां दोनों ही आगे नहीं पीछे जा रही हैं।

गौरतलब है कि कुमार ने श्रीमती ईरानी के अपनी डिग्री पूरी नहीं करने की बात स्वीकार किए जाने के बाद भाजपा पर निशाना साधा है। इससे पहले कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि श्रीमती ईरानी ने चुनाव आयोग में हलफनामा दायर कर कहा था कि वह स्नातक हैं और अब वह अपनी ही बात का खंडन कर रही हैं।
ये भी पढ़ें
अब ट्रैफिक में भी नंबर वन बनेगा इंदौर, रोड पर उतरीं एयर होस्टेस, संभाली ट्रैफिक की कमान