मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. digvijaya singh distributed money to beggars outside ganesh temple in sehore Viral Video
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : शनिवार, 30 मार्च 2019 (20:25 IST)

दिग्विजय सिंह के वायरल वीडियो पर सियासत तेज, बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

दिग्विजय सिंह के वायरल वीडियो पर सियासत तेज, बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत - digvijaya singh distributed money to beggars outside ganesh temple in sehore Viral Video
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के नोट बांटते हुए वायरल वीडियो पर सियासत तेज हो गई है।
 
बीजेपी ने नोट बांटने को आचार संहिता का उल्लघंन बताते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को वायरल हुए वीडियो की एक सीडी और आवश्यक दस्तावेज लेकर निवार्चन आयोग पहुंचा और दिग्विजय सिंह के नोट बांटने को मतदाताओं को प्रलोभन बताते हुए इसकी शिकायत आयोग से की।
 
बीजेपी की इस शिकायत पर कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने इस बीजेपी की निम्न स्तरीय सोच बताते हुए कहा कि धर्म की बता करने वाली बीजेपी आज मंदिर के बाहर किए गए धान-धर्म की शिकायत आयोग से कर रही है।
 
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिग्विजय सिंह कुछ लोगों को पैसा देते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सीहोर का बताया जा रहा है, जहां दिग्विजय सिंह गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे।
 
मंदिर के बाहर निकलते समय दिग्विजय सिंह के सामने जब साधु-संत आ गए थे, उन्होंने अपने जेब से कुछ नोट निकालकर साधुओं को दे दिए। इसी का पूरा वीडियो वायरल हुआ।