• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. खास खबरें
  4. Rajasthan Rann : congress and BJP
Written By
Last Modified: जयपुर , शनिवार, 6 अप्रैल 2019 (15:20 IST)

राजस्थान के रण में कांग्रेस के 13 एवं भाजपा के 4 नए चेहरे

राजस्थान के रण में कांग्रेस के 13 एवं भाजपा के 4 नए चेहरे - Rajasthan Rann : congress and BJP
जयपुर। राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने फिर से अपनी चुनावी प्रतिष्ठा कायम करने के लिए 13 नए चेहरों पर दांव खेला है जबकि भाजपा ने अपने राजनीतिक प्रभुत्व को बरकरार रखने के लिए अब तक घोषित अपने 19 उम्मीदवारों में 15 मौजूदा सांसदों पर पुन: भरोसा जताते हुए केवल 4 नए चेहरे ही चुनाव मैदान में उतारे हैं।
 
कांग्रेस ने इस बार जिन नए चेहरों को मौका दिया है, इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत जोधपुर से, कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता एवं चुरु जिले के सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी विधायक कृष्णा पूनिया जयपुर ग्रामीण, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल जयपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
 
रतन देवासी जालोर, 5 बार विधायक रहे श्रवण कुमार झुंझुनूं, पुलिस अधिकारी रहे मदन गोपाल मेघवाल बीकानेर, विधायक मुरारीलाल मीणा की पत्नी सविता मीणा दौसा, संजय कुमार जाटव करौली-धौलपुर, अभिजीत जाटव भरतपुर, उद्योगपति रिज्जू झुनझुनवाला अजमेर, विधानसभा का चुनाव लड़ चुके देवकीनंदन गुर्जर राजसमंद, रामपाल शर्मा भीलवाड़ा तथा प्रमोद शर्मा झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
 
पिछली बार के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव हारने वाली कांग्रेस इस बार 11 पूर्व सांसदों पर भरोसा जताया है जबकि चुरु से वर्ष 2009 में पार्टी प्रत्याशी रहे रफीक मंडेलिया को भी फिर चुनाव मैदान में उतारा है। पूर्व सांसदों में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए सुभाष महरिया सीकर से फिर अपने चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। महरिया वर्ष 1998, 1999 एवं 2004 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचे। इसी तरह वर्ष 1996, 1999 एवं 2009 में कांग्रेस सांसद रहे ताराचंद भगोरा बांसवाड़ा से फिर चुनाव मैदान में उतरे हैं।
 
इसी तरह वर्ष 2004 एवं 2009 में सांसद रहे नमोनारायण मीणा को फिर टोंक-सवाई माधोपुर एवं वर्ष 2009 में सांसद रहे बद्री जाखड़ को पाली, रघुवीर मीणा को उदयपुर, ज्योति मिर्धा को नागौर, भंवर जितेन्द्र सिंह को अलवर तथा वर्ष 1998 में सांसद रहे रामनारायण मीणा को कोटा एवं वर्ष 2004 में लोकसभा पहुंचे मानवेन्द्र सिंह को बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
 
उधर अब तक अपने पूरे उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पाई भाजपा ने घोषित अपने उम्मीदवारों में 15 मौजूदा सांसदों पर फिर भरोसा जताया है जिनमें केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह जोधपुर, पीपी चौधरी पाली, अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर ग्रामीण, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र एवं सांसद दुष्यंत सिंह झालावाड़-बारां, रामचरण बोहरा जयपुर, देवजी पटेल जालौर से चुनाव मैदान में उतरे हैं।
 
चन्द्रप्रकाश जोशी चित्तौड़गढ़, सुखवीर सिंह जौनपुरिया टोंक-सवाई माधोपुर, ओम बिड़ला कोटा, सुमेधानंद सरस्वती सीकर, निहालचंद गंगानगर, राहुल कस्वां चुरु एवं सुभाष बहड़िया भीलवाड़ा से फिर चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें  निहालचंद एवं दुष्यंत सिंह ही ऐसे 2 उम्मीदवार हैं जिनके पास जीत का चौका लगाने का अवसर है जबकि देवजी  पटेल, अुर्जन मेघवाल एवं सुभाष बहड़िया जीत की तिकड़ी बनाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं।
 
भाजपा ने जिन 4 नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है, उनमें अलवर से बाबा बालकनाथ, अजमेर से पूर्व  विधायक भागीरथ चौधरी, झुंझूनूं से विधायक नरेन्द्र खींचड़ तथा बांसवाड़ा से पूर्व राज्यसभा सदस्य कनकमल कटारा शामिल हैं। भाजपा ने इस बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ गठबंधन किया है और वह 24 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है। उसने नागौर सीट रालोपा के संयोजक हनुमान बेनीवाल के लिए छोड़ दी।
 
भाजपा की शेष बची 5 सीटों पर मंथन जारी है और शीघ्र ही उम्मीदवारों की घोषणा होने की संभावना है। इनमें राजसमंद और बाड़मेर-जैलसमेर की 2 सीटें ऐसी हैं, जहां पहले चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है और इसके लिए गत 2 अप्रैल से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दूसरे चरण में 6 मई के तहत चुनाव होने वाले चुनाव में भरतपुर, करौली-धौलपुर एवं दौसा से भी भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा होना अभी शेष है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भाजपा की एक और लिस्ट, ग्वालियर से विवेक शेजवलकर को टिकट