बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. खास खबरें
  4. Minister offers job to congress workers in Bhopal
Written By विकास सिंह
Last Modified: गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (11:35 IST)

भोपाल में मंत्री का कार्यकर्ताओं को ऑफर, चुनाव में बूथ जिताओ, फिर नौकरी पाओ!

भोपाल में मंत्री का कार्यकर्ताओं को ऑफर, चुनाव में बूथ जिताओ, फिर नौकरी पाओ! - Minister offers job to congress workers in Bhopal
भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भले ही अपने घोषणा पत्र में सत्ता में आने पर बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का वादा किया हो लेकिन मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के मंत्री पीसी शर्मा ने युवाओं को नौकरी का ऐसा ऑफर दिया है जो अपने आप में अनोखा है।
 
भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के चुनाव को लेकर पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि भोपाल में 282 बूथ है जो कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव में अपने बूथ पर पार्टी को जिताएंगे उन सबको नौकरी दी जाएगी।
 
इसके साथ ही मंत्री जी ने कहा कि साढ़े चार साल तक में हमारी सरकार प्रदेश मे रहेगी और कांग्रेस अपने सभी कार्यकर्ताओं के नौकरी और  व्यापार कराने का प्रबंधन करेगी।
 
पीसी शर्मा ने कहा कि भोपाल के सभी पोलिंग बूथों पर यदि आप कांग्रेस को जीत दिलाते हैं तो हर पोलिंग बूथ एजेंट को नौकरी दी जाएगी। बूथ कार्यकर्ताओं के सामने पीसी शर्मा का ये बयान कांग्रेस की बूथ को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा मानी जा रहा है।
 
भोपाल लोकसभा सीट जो बीजेपी का गढ़ मानी जाती है और बूथ पर बीजेपी बहुत मजबूत है। ऐसे में अगर कांग्रेस को बीजेपी के गढ़ पर कब्जा करना है तो सबसे पहले अपने बूथ को मजबूत करनी होगा।
 
पीसी शर्मा से पहले दिग्विजय पहले ही बूथ मजबूत करने के टिप्स पार्टी कार्यकर्ताओं को दे चुके हैं। वहीं बीजेपी ने मंत्री के बयान को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। पार्टी ने इस वोट के लिए प्रलोभन बताते हुए इसकी शिकायत आयोग से करने की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी ने भरा पर्चा, रोड शो से वायनाड में किया शक्ति प्रदर्शन