सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. खास खबरें
  4. Madhya Pradesh Lok Sabha elections
Written By विशेष प्रतिनिधि

चुनावी मौसम में महिलाओं पर चढ़ा 'मोदी साड़ी' का खुमार

Madhya Pradesh Lok Sabha elections
भोपाल। लोकसभा चुनावी की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरा देश चुनावी खुमार में डूबा हुआ है। लोग अपने-'मोदी साड़ी' ने धूम मचा रखी है।
 
शहर के बड़ा फुहारा मार्केट में बिकने वाली 'मोदी साड़ी' लोगों को खूब पसंद आ रही है। साड़ी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी फोटो के साथ पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का प्रिंट है। महिलाओं में खास डिमांड वाली इन साड़ियों की कीमत 800 से 850 रुपए है।
 
पिछले एक हफ्ते में मार्केट में धूम मचा रखी इन साड़ियों का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। शोरूम रूम संचालक अनुज जैन का कहना है कि साड़ी खरीदने आने वाली महिलाएं इन साड़ियों को लेकर अच्छा खासा क्रेज देखा जा रहा है। अनुज कहते हैं कि ऐसा पहली बार है जब किसी राजनेता का छाया चित्र पहली बार महिलाओं के परिधान में उकेरा गया है और मोदीजी की महिलाओं में लोकप्रियता काफी है। इसलिए महिलाएं इन साड़ियों को काफी पसंद कर रही हैं। 
 
बाजार में मोदी जैकेट भी डिमांड में : इससे पहले जबलुपर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिंट वाली जैकेट का जादू भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था और लोगों ने मार्केट में आते ही इन जैकेटों को हाथोहाथ लिया था। युवाओं में मोदी जैकेट को लेकर उत्साह कुछ खास ही है। अब देखना होगा कि चुनावी परिणाम पर ये साड़ियां और जैकेट क्या असर डालते हैं। क्या चुनाव आयोग भी इनको चुनाव प्रचार का एक हिस्सा मानते हुए कोई कार्रवाई करता है।
ये भी पढ़ें
विमान ईंधन 1 प्रतिशत महंगा हुआ, बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के भाव में 5 रुपए की वृद्धि