बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. मंच अपना
  4. Shri Krishna Kant Nilose kavita poster
Written By WD Feature Desk

इंदौर प्रेस क्लब ने 38वें कविता पोस्टर में श्री कृष्णकांत निलोसे की कविता लगाई

Shri Krishna Kant Nilose
Shri Krishna Kant Nilose
इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब स्थित सूत्रधार के कविता कोना में 38वें कविता पोस्टर में शहर के वरिष्ठ कवि आदरणीय श्री कृष्ण कांत निलोसे की कविता लगाई गई थी जिसका विमोचन शनिवार 27 जुलाई को श्री निलोसे व प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी जी द्वारा किया गया।
 
विमोचन पश्चात साहित्य गोष्ठी में श्री निलोसे ने अपनी बुलन्द आवाज़ में अपनी कविताओं का पाठ तो किया ही, अपने जीवन के कुछ सुन्दर संस्मरण भी सुनाए, इसी क्रम में श्री एसएन पंचोली ने निलोसे जी की बाल्य-सखी श्रीमती त्रिवेणी पौराणिक (अग्निहोत्री) द्वारा प्रेषित निलोसे जी के स्कूल के दिनों के मनोरंजक संस्मरण सुनाए। 
 
श्री अभय निलोसे व श्रीमती सारिका निलोसे ने निलोसे जी की कई कविताओं का पाठ किया। श्री प्रफुल्ल निलोसे ने डॉ. साची चन्ना द्वारा निलोसे जी की कविताओं के अंग्रेजी में किए गए अनुवाद में से कुछ कविताओं का वाचन किया। निलोसे जी के बड़े भाई श्री बालकृष्ण निलोसे जी ने भी अपने अनुज के कुछ संस्मरण सुनाए।
 
डॉ. सरोज कुमार व श्री प्रदीप मिश्र ने अपनी कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम में श्री मनीष मट्टा, श्री रजनी रमण शर्मा, श्री जवाहर चौधुरी, श्री नीरज पुरोहित, श्री विजय खंडेलवाल, श्री विजय दलाल, श्री अशोक दुबे, डॉ. प्रभाकर शर्मा, श्री सुदामा प्रसाद शर्मा, श्री राजेश निलोसे, श्री अनिल शर्मा, डॉ. भारती निलोसे गीते, श्रीमती प्रीति निलोसे, श्रीमती ममता निलोसे, डॉ. .शुभी व्यास, डॉ. .अनुराधा देशपांडे, श्री कैलाश चंद्र जोशी व श्री देवाशीष निलोसे भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
डार्क स्पॉट्स से छुटकारा चाहिए तो लगाइए ये DIY फेस मास्क, एक ही बार में दिखने लगेगा फर्क