शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. Dolphin
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 जून 2018 (11:06 IST)

ये डॉल्फिन एक दूसरे को नाम से बुलाते हैं

ये डॉल्फिन एक दूसरे को नाम से बुलाते हैं | Dolphin
क्या आप जानते हैं कि बॉटलनोज डॉल्फिन्स के अपने अलग अलग नाम होते हैं और वे एक-दूसरे को इन्हीं नामों से पुकारते हैं। इंसान के बाद यह अकेले जीव हैं जो एक दूसरे को नाम से बुलाते हैं।
 
 
ऑस्ट्रेलिया में हुई एक रिसर्च के अनुसार, नर बॉटलनोज़ डॉल्फिन्स चीख कर या सीटी बजाकर एक-दूसरे को बुलाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनकी यह सीटी या चीखने की आवाज दोस्तों और दुश्मनों के लिए अलग-अलग होती है।
 
 
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी की रिसर्चर स्टेफानी किंग ने पर्थ से 831 किलोमीटर उत्तर स्थित शार्क बे में डॉल्फिन्स पर शोध कर यह दावा किया है।
 
 
शोधकर्ता स्टेफानी कहती हैं कि छोटे झुंड में रहने वाले ये नर डॉल्फिन्स एक-दूसरे को खास आवाज देकर बुलाते हैं और मादा डॉल्फिन्स को दुश्मन खेमे से लाने और रिझाने के लिए वे ऐसा करते हैं।
 
 
रिसर्च बताती है कि ये नर डॉल्फिन्स जन्म से ही खास सीटी या चीख की समझ के साथ पैदा नहीं होते बल्कि शुरुआती महीने में इसका विकास होता।
 
 
'द कन्वर्सेशन' नाम की वेबसाइट पर प्रकाशित अपने लेख में स्टेफानी कहती हैं कि नर बॉटलनोज़ डॉल्फिन्स की ये आवाजें इंसानों के नाम जैसी हैं क्योंकि हरेक की आवाज अलग-अलग है।
 
 
यहीं नहीं, ये नर डॉल्फिन्स खुद का परिचय कराते वक्त इन्हीं चीखों का इस्तेमाल करते हैं और एक-दूसरे का नाम भी पुकारते हैं। इससे उन्हें अपने दोस्तों और दुश्मनों के बीच फर्क करना आसान हो जाता है।
 
 
शोधकर्ता का कहना है कि इन नर डॉल्फिन्स की आवाजों को याद रखने की क्षमता इतनी अधिक होती है कि ये अगर 20 साल बाद भी मिले तो इन्हें ये चीखें याद रहती हैं।

 
वीसी/एके (डीपीए)
 
 
ये भी पढ़ें
बिहारी डॉक्टर जो रूस में बन गया पुतिन का विधायक