• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ricky Ponting Australia England Justin Langer
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 6 जून 2018 (20:42 IST)

इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे पोंटिंग

इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे पोंटिंग - Ricky Ponting Australia England Justin Langer
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के सहयोगी स्टाफ से जुड़ेंगे। अपनी पीढ़ी के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल पूर्व कप्तान पोंटिंग के पहले से ही 2019 विश्व कप के मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में कमेंटरी के लिए ब्रिटेन के रहने का कार्यक्रम है।


पांच मैचों की श्रृंखला 13 जून से शुरू होगी जिसके बाद एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला जाएगा। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आज की घोषणा के बाद पोटिंग टीम के अपने पुराने साथी लैंगर के साथ जुड़ेंगे। इससे पहले ये दोनों 2017 में घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी 20 टीम को कोचिंग दे चुके हैं।

पोंटिंग इसके अलावा इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच डेरेन लीमैन के सहयोगी की भूमिका भी निभा चुके हैं। मार्च में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ से जुड़ा मामला सामने आने के बाद लीमैन ने पद छोड़ दिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शारापोवा को हराकर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची मुगुरूजा, अब हालेप से होगी भिड़ंत