रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jos Buttler ICC IPL 2018 England Cricketer
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 जून 2018 (14:53 IST)

बटलर के बैट पर लिखी हुई थी गाली, ICC करेगी कड़ी कार्रवाई

बटलर के बैट पर लिखी हुई थी गाली, ICC करेगी कड़ी कार्रवाई - Jos Buttler ICC IPL 2018 England Cricketer
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोश बटलर के लिए पाकिस्तान के खिलाफ लीड्स टेस्ट में मिली जीत का मजा किरकिरा हो सकता है। बटलर इस टेस्ट मैच के दौरान एक विवाद में फंस गए हैं। दरअसल, स्टूअर्ट ब्रॉड के आउट होते ही जब बटलर ने ड्रिंक्स ब्रेक लिया तो उन्होंने अपना हेलमेट और बैट मैदान पर रख दिया था। इस दौरान कैमरामैन ने उनके बैट के ऊपरी हिस्से पर जूम किया, तो उस पर “F*** it” लिखा दिखा। इस तस्वीर के सामने आते ही लोगों ने बटलर को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। 
 
आईसीसी के क्लोथिंग और इक्यूपमेंट नियमों के अनुसार मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी को अपने कपड़ों, बैट व शरीर पर कोई भी संदेश आईसीसी की अनुमति के बगैर प्रदर्शित करने की मनाही है। इस गलती के कारण बटलर को आईसीसी की फटकार पड़ सकती है।
 
हालांकि, इसी मैच में जोस बटलर को उनकी नाबाद 80 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया था। बटलर ने आईपीएल 2018 के दौरान भी अपनी बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी थी। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए बटलर ने लगातार पांच अर्द्धशतक जड़कर एक नया कीर्तिमान हासिल किया था। बटलर की तूफानी पारियों की मदद से ही राजस्थान की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल हो सकी थी, हालांकि उनकी टीम एलिमिनेटर राउंड में कोलकाता नाइट राइडर्स से हारकर बाहर हो गई थी।
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018: क्या ख़ास है इस बार की गेंद में, जानिए क्या हुए है बदलाव