पोर्न स्टार के जिस्म पर बरपा हंगामा
मायानगरी में इन दिनों पोर्न स्टार सनी लियोन के नाम की ही चर्चा है। फिल्मी पत्र-पत्रिकाओं से लेकर गॉसिप के गलियारों तक और गली-मोहल्ले से लेकर पुलिस चौकी तक हर जगह सनी लियोन ही नजर आ रही हैं। मुंबई पुलिस तो बकायदा इन दिनों सनी लियोन के पोस्टर हटाने के काम में लगी है। मुंबई के मेयर सुनील प्रभु ने आदेश दिया है कि शहर में 'जिस्म-2' के जितने पोस्टर लगे हैं उन्हें हटाया जाए। हैरानी की बात है कि 'जिस्म-2' फिल्म में तो सनी लियोन है, लेकिन पोस्टर में दिखाई गई लड़की कोई और है। पोस्टर में जिस लड़की को दिखाया गया है उसका नाम है नतालिया और वह एक ब्राजीलियन मॉडल हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी हलचल मचाती है, ये तो कुछ दिन बाद पता चलेगा लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर महेश भट्ट सनी की तारीफ करते नहीं अघाते। कहते हैं, सनी ने अपने रोल के साथ न्याय किया है, अगर हम किसी बॉलीवुड की हीरोइन को लेते तो हम दो या तीन से ज्यादा अंतरंग दृश्य नहीं डाल पाते। ये विषय के साथ अन्याय होता। हमारा मकसद शुरू से ही साफ था कि हमें ऐसी हीरोइन चाहिए जो शान से कह सके कि वो पोर्न स्टार है। फिल्म की निर्देशक महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट हैं। फिल्म को चर्चा दिलाने में सनी भी कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने दिल्ली में प्रमोशन के दौरान बेहद कम कपड़ों में मीडिया के सामने फोटो खिंचवाई। फिल्म के अलावा सनी टीवी के लिए एक कंडोम का विज्ञापन भी कर रही हैं। कनाडा में पली बढ़ी सनी लियोन बॉलीवुड में आने से पहले अमेरिका की पोर्न इंडस्ट्री में काम करती थीं। पिछले साल वो बिग बॉस नाम के रिएलिटी शो में शामिल हुई थीं, जहां महेश भट्ट ने उनसे मुलाकात हुई। ऑनलाइन पोर्टल बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए सनी ने कहा, जिस्म पार्ट टू ओछी फिल्म नहीं है। बेशक प्रोमो देखकर लगता है कि फिल्म में काफी अंतरंग दृश्य होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। फिल्म मूल रूप से थ्रिलर है। फिल्म के गाने रिलीज होने से पहले ही चर्चित हो गए। फिल्म का एक गाना यू-ट्यूब पर डाला गया और महीने भर के भीतर 30 लाख लोगों ने उसे देखा। सनी की योजना आने वाले कुछ सालों में लॉस एंजिल्स में पोर्न फिल्मों के लिए काम करने की है। सनी का एक प्रोडक्शन हाउस भी है। हालांकि उन्होंने कहा है कि अब वो खुद इस तरह की फिल्मों में काम नहीं करेंगी। वीडी/ओएसजे (एएफपी, पीटीआई)