• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Zimbabwe to host the qualifier for world cup 2023
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (16:15 IST)

कभी विश्वकप में बड़ी टीमों को हरा करे थे उलटफेर, अब क्वालिफाइर की मेजबानी करेगा जिम्बाब्वे

कभी विश्वकप में बड़ी टीमों को हरा करे थे उलटफेर, अब क्वालिफाइर की मेजबानी करेगा जिम्बाब्वे - Zimbabwe to host the qualifier for world cup 2023
नयी दिल्ली:एक समय था जब विश्व क्रिकेट में जिम्बाब्वे एक अहम टीम हुआ करती थी। कई बार जिम्बाब्वे ने विश्वकप में बड़ी बड़ी टीमों को परास्त किया है। इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 83 के विश्वकप में और इंग्लैंड को 92 के विश्वकप में हरा दिया था।
 
99 के विश्वकप में भारत को मिली 3 रन से हार कौन भूल सकता है ? जिससे कई फैंस को सदमा लग गया था, इस ही विश्वकप में जिम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका को भी हराया था। लेकिन अब स्थिती यह है कि जिम्बाब्वे को विश्वकप क्वालिफाइंग मुकाबले खेलने पड़ेगे। हालांकि डूबते को सहारा की तर्ज पर यह अच्छी बात है क्योंकि बमुश्किल जिम्बाब्वे की का अंतरराष्ट्रीय वरीयता हाल ही में बहाल हो पायी है।

भारत में आयोजित होने वाले 2023 वनडे विश्वकप से पहले खेले जाने वाले क्वालीफाइंग मुकाबलों की मेजबानी जिम्बाब्वे करेगा। यह मुकाबले 18 जून से 9 जुलाई 2023 तक खेले जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसकी घोषणा की।
 
विश्व सुपर लीग की सात टीमों को विश्वकप 2023 में सीधा प्रवेश मिलेगा जबकि अंतिम पांच टीमें 2023 में होने वाले क्रिकेट विश्वकप क्वालीफायर में हिस्सा लेंगी और वह लीग-2 के तीन सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ शामिल होंगी।
क्रिकेट विश्वकप लीग-2 के मैच 19 मार्च 2021 से खेले जाएंगे। छह एकदिवसीय मैचों की इस सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में मेजबान अमेरिका, ओमान और नेपाल से भिड़ेगा।
 
2023 के अंत तक 14 सीरीज में कुल मिलाकर 96 एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे।आईसीसी कार्यक्रम प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा, “जब हमने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्वकप 2023 को अक्टूबर-नवंबर 2023 में आयोजित कराने का निश्चय किया, तो इसने हमें क्वालीफायिंग इवेंट कराने का मौका दिया जिससे हम इस खेल में भागीदारों को अधिकतम अवसर दे सकें।”
 
उन्होंने कहा, “हमने सदस्यों और हितधारकों से 96 एकदिवसीय और 60 लिस्ट-ए मैचों के फिर से कराने के लिए मिलकर काम किया है और प्रतिभागियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।”
 
क्रिकेट विश्वकप चैलेंज लीग ए अगले वर्ष अगस्त में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कनाडा डेनमार्क, मलेशिया, कतर, सिंगापुर और वानुअतु की मेजबानी करेगा, जिसमें कुल 15 मैच होंगे। इस लीग का फाइनल सितंबर 2022 में खेला जाना निर्धारित है।
 
क्रिकेट विश्वकप चैलेंज लीग बी सितंबर 2021 में जर्सी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बरमूडा, हांगकांग, इटली, केन्या और युगांडा भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट में 15 मैच खेले जाएंगे और इसका फाइनल फरवरी 2022 में खेला जाएगा। यह दोनों लीग विश्व क्रिकेट सुपर लीग के साथ चलते रहेंगे।
 
आईसीसी ने क्वालीफायिंग प्रक्रिया को समझाते हुए बुधवार को कहा कि लीग-2 के 21 त्रिकोणीय सीरीज पूरा होने के बाद शीर्ष तीन टीमें आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्वकप क्वालीफाइंग में अपना स्थान पक्का कर लेंगी। अंतिम चार टीमें पुरुष क्रिकेट विश्वकप क्वालीफायर प्ले ऑफ 2023 में हिस्सा लेंगी और वे चैलेंजेर लीग ए और बी के विजेता से भिड़ेंगी।
ये भी पढ़ें
Day Night Test : प्लेइंग 11 ने चौंकाया, ऋषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा!