शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Zimbabwe cancels T20 series against Afghanistan due to Kovid-19 epidemic
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 अगस्त 2020 (18:36 IST)

जिम्बाब्वे ने कोविड-19 महामारी के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला रद्द की

Zimbabwe
हरारे। कोविड-19 महामारी की मार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर जारी है और अब मेजबान जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला को शनिवार को रद्द कर दिया। टी20 श्रृंखला अगस्त में होनी थी और जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपनी सरकार से नियंत्रित माहौल में इस श्रृंखला के आयोजन की अनुमति मांगी थी। 
 
लेकिन ‘स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन कमिशन’ ने सुझाव दिया कि देश अचानक से कोविड-19 मामलों के बढ़ने के कारण दौरा करने वाली टीमों की मेजबानी के लिये अब भी तैयार नहीं है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने ट्वीट किया, ‘जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अफगानिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला रद्द कर दी है जिसे अगस्त में हरारे में खेला जाना था क्योंकि सरकार ने सलाह दी कि देश कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण दौरा करने वाली टीमों की मेजबानी के लिए तैयार नहीं है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया, बटलर और वोक्स रहे जीत के हीरो