T20I विश्वकप में जगह ना बना पाने वाली जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को हराकर किया उलटफेर
जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया
SLvsZIM क्रेग एर्विन के 70 रनों की अर्धशतकीय पारी और आखिरी ओवरों में ल्यूक जॉन्गवे के नाबाद 25 रनों की पारी की मदद से जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है।इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है।गौरतलब है कि वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्वकप में भी जिम्बाब्वे जगह नहीं बना पाई है। ऐसे में यह जीत एक उलटफेर करलाई जा सकती है। जिम्बाब्वे की यह श्रीलंका की जमीन पर मेजबान के खिलाफ पहली जीत भी है।
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे ने सधी हुई शुरुआत की। हालांकि उसने चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज तिनाशे कामुनहुकांवे 12 रन का विकेट गवां दिया। क्रेग एर्विन ने जिम्बाब्वे के लिए छह चौकों और दो छक्को की मदद से 54 गेंदों में 70 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। ब्रायन बेनेट ने 25 रन बनाकर आउट हुये। रायन बर्ल 13 रन और कप्तान सिकंदर रजा आठ रन बनाकर आउट हुये। ल्यूक जॉन्गवे नाबाद 25 रन और क्लाइव मडांडे नाबाद 15 रन ने आखिरी ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 178 बनाकर अपनी टीम को चार विकेट से जीत दिला दी।
श्रीलंका की ओर से महीश तीक्ष्णा और दुश्मांता चमीरा को दो-दो विकेट मिले। वानिंदु हसरंगा और दिलशान मदुशंका ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।इससे पहले चरिथ असलंका की 69रन और एंजलो मैथ्यूज के नाबाद 66 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में आज जिम्बाब्वे को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र एक रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिये। पथुम निसंका पहले ओवर में एक रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद कुसल परेरा दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गये। कुसल मेंडिस भी चार बनाकर आउट हो गये। सदीरा समराविक्रमा 16 रन पर वेलिंग्टन की गेंद पर मडांडे ने लपका।
श्रीलंका ने पांच ओवर में 27 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद चरिथ असलंका और एंजलो मैथ्यूज की जोड़ी ने श्रीलंका की पारी को संभालते हुए तेजी के साथ रन बटोरे। चरिथ असलंका ने पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 39 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। उन्हें जॉन्ग्वे ने विलियम्स के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद दसून शानका नौ रन बनाकर आउट हो गये।
एंजलो मैथ्यूज ने छह चौके और दो छक्कों की मदद से 51 गेंदों में नाबाद 66 रन की पारी की बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया।जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी और ल्यूक जॉन्गवे और दो-दो विकेट मिले। रिचर्ड एनगरावा और वेलिंग्टन मसाकाट्जा ने एक-एक बल्लेबाजों को आउट किया।
(एजेंसी)