• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yusuf Pathan case a pending one, says WADA
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 10 जनवरी 2018 (12:48 IST)

वाडा के इस बयान से बढ़ सकती है यूसुफ पठान की मुश्किलें...

वाडा के इस बयान से बढ़ सकती है यूसुफ पठान की मुश्किलें... - Yusuf Pathan case a pending one, says WADA
मुंबई। क्रिकेटर यूसुफ पठान भले ही पहले डोप अपराध के लिए बीसीसीआई द्वारा लगाया गया 5 महीने का पूर्व-प्रभावी प्रतिबंध जल्दी ही पूरा कर लेंगे लेकिन विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी के प्रोटोकॉल के तहत मामला अभी भी लंबित है।
 
भारतीय हरफनमौला पठान पर डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण 5 महीने का पूर्व-प्रभावी प्रतिबंध लगाया गया था, जो 14 जनवरी को खत्म हो जाएगा। बीसीसीआई ने उनकी यह दलील स्वीकार कर ली थी कि उन्होंने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया है।
 
वाडा के मीडिया और कम्युनिकेशंस मैनेजर मैगी डूरंड ने कहा कि चूंकि यह मामला लंबित है तो हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते। वाडा की डोपिंग आचार संहिता 2015 के तहत पहली बार अपराध पर 4 साल के निलंबन का प्रावधान है।
 
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि यूसुफ पठान पर डोपिंग उल्लंघन के कारण निलंबन लगाया गया। उन्होंने अनजाने में एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया, जो आमतौर पर सर्दी-खासी के सिरप में पाया जाता है। पठान ने पिछले साल 16 मार्च को बड़ौदा और तमिलनाडु के बीच एक घरेलू टी-20 मैच के बाद बीसीसीआई के डोपिंग निरोधक परीक्षण कार्यक्रम के तहत मूत्र का नमूना दिया था।
 
बोर्ड ने कहा था कि उनके नमूने की जांच की गई और उसमें टरबूटेलाइन के अंश मिले। यह वाडा के प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में आता है। पठान ने कहा था कि उन्हें यकीन था कि जान-बूझकर सेवन का आरोप उन पर नहीं लगेगा। उन्होंने हालांकि भविष्य में और सतर्क रहने की बात कही। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इस बल्लेबाज ने दी सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को चुनौती