मध्यप्रदेश ने दिल्ली को दिया 217 रन का लक्ष्य
विजयवाड़ा। बेहतरीन फार्म में चल रहे हरप्रीत सिंह और पुनीत दाते के अर्धशतकों की मदद से मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन आज यहां दिल्ली को जीत के लिए 217 रन का लक्ष्य दिया।
दिल्ली ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के आठ रन बनाए हैं और उसे अब जीत के लिए 209 रन चाहिए। स्टंप उखड़ने के समय कुणाल चंदेला और विकास टोकस दोनों चार-चार रन पर खेल रहे थे।
मध्यप्रदेश ने दाते (60) और पहली पारी में शतक जड़ने वाले हरप्रीत (78) के अर्धशतकों की मदद से अपनी दूसरी पारी में 283 रन बनाए। दिल्ली ने मध्यप्रदेश के 338 रन के जवाब में 405 रन बनाकर पहली पारी में 67 रन की बढ़त हासिल की थी।
दिल्ली की तरफ से विकास मिश्रा ने 59 रन देकर चार और विकास टोकस ने 64 रन देकर तीन विकेट लिए। मध्यप्रदेश ने सुबह अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 47 रन से आगे बढ़ायी लेकिन दिल्ली ने दिन की शानदार शुरुआत की और जल्द ही स्कोर चार विकेट पर 53 रन कर दिया। मिश्रा ने दिन के चौथे ओवर में शुभम शर्मा (28) को पगबाधा आउट कर दिया। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अगले ओवर में नए बल्लेबाज नमन ओझा (3) को विकास टोकस के हाथों कैच कराया। कप्तान देवेंद्र बुंदेला (33) ने पूरी सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की और दाते का अच्छा साथ दिया।
इन दोनों ने अगले 40 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया और इस बीच पांचवें विकेट के लिए 100 रन जोड़े। ये दोनों बल्लेबाज हालांकि लगातार ओवरों में आउट हो गए जिससे स्कोर छह विकेट पर 153 रन हो गया। मिश्रा ने दाते की गिल्लियां बिखेरकर यह साझेदारी तोड़ी और मनन शर्मा ने अगले ओवर में बुंदेला के एकाग्रता तोड़ी।
हरप्रीत ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने अंकित शर्मा (18) के साथ सातवें विकेट के लिए 57 और मिहिर हिरवानी (22) के साथ आठवें विकेट के लिए 66 रन की दो अर्धशतकीय साझेदारियां की। विकास टोकस ने अंकित और हिरवानी को पवेलियन भेजकर दोनों अवसरों पर साझेदारी तोड़ी।
हरप्रीत की शानदार पारी का अंत मिश्रा ने किया। उन्होंने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को पगबाधा आउट करके उनकी दूसरी पारी में भी शतक जड़ने की उम्मीदों को तोड़ा। हरप्रीत ने 126 गेंदें खेली तथा दस चौके लगाए। मिश्रा ने ईश्वर पांडे को बोल्ड करके मध्यप्रदेश की पारी का अंत किया। (भाषा)