सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cheteshwar Pujara, Ranji Trophy Cricket Match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 नवंबर 2017 (20:45 IST)

चेतेश्वर पुजारा की बड़ी पारी के दम पर सौराष्ट्र का विशाल स्कोर

चेतेश्वर पुजारा की बड़ी पारी के दम पर सौराष्ट्र का विशाल स्कोर - Cheteshwar Pujara, Ranji Trophy Cricket Match
राजकोट। शानदार फार्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा (182) और निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर सौराष्ट्र की टीम रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच में गुजरात के खिलाफ दूसरे दिन 570 रन पर ऑल आउट हो गई। दिन का खेल खत्म होने तक गुजरात ने बिना विकेट गंवाए 45 रन बना लिए।
 
सौराष्ट्र ने कल के स्कोर एक विकेट पर 311 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन दिन के दूसरे ओवर में ही टीम के दूसरे शतकवीर स्नेल पटेल (156) को चिंतन गाजा ने पैवेलियन भेजा। पुजारा ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरी तफर से शेल्डन जैक्सन और रवीन्द्र जडेजा के विकेट जल्दी गिर गए।
 
निचले मध्यक्रम में जयदेव शाह (46), प्रेरक मांकड (62), चिराग जानी (नाबाद 46) ने टीम के स्कोर को साढ़े पांच सौ के पार पहुंचाया। गुजरात की ओर से सिद्धार्थ देसाई सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 154 रन देकर चार विकेट लिए। गाजा को भी दो सफलता मिली।
 
 
दिन का खेल खत्म होने तक गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल 29 और प्रियांक पांचाल 12 रन पर नाबाद हैं। गुजरात की टीम पहली पारी के आधार पर सौराष्ट्र से अभी 525 रन पीछे है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्वीडन ने इटली को हराया, सेनेगल ने विश्वकप का टिकट कटाया