• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Youth will have to learn to get used to the situation: Ashwin
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (19:06 IST)

युवाओं को हालात से अभ्यस्त होना सीखना होगा : अश्विन

युवाओं को हालात से अभ्यस्त होना सीखना होगा : अश्विन - Youth will have to learn to get used to the situation: Ashwin
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई के क्रिकेटर करन तिवारी की कथित आत्महत्या पर कहा कि युवाओं को अब हालात से अभ्यस्त होना सीखना होगा। 
 
अश्विन ने ट्वीट कर कहा, 'मुंबई के क्रिकेटर का निधन एक रियलिटी चेक है। उन्होंने अपना जीवन समाप्त करने का निर्णय लिया क्योंकि वह अस्वीकार किए जाने को झेल नहीं सकें। हमारा भविष्य युवाओं के कंधों पर है और उन्हें अपनी जीवन की यात्रा में हर हालात से अभ्यस्त होना सिखाया जाना चाहिए।' 
 
उन्होंने कहा, 'जो लोग क्रिकेट या किसी अन्य क्षेत्र में सफलता पाने की सोच रहे हैं उन्हें स्कूल और कॉलेज में करियर के विभिन्न विकल्प से अवगत कराया जाना चाहिए।' 
 
मुंबई के क्रिकेटर करन तिवारी ने सोमवार रात मुंबई में अपने घर पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। कुरार पुलिस थाने एक आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है और इसकी जांच शुरू हो गई है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 21 सदस्यीय टीम की घोषणा की