शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mithali Raj encouraged young women cricketers
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (21:12 IST)

मिताली राज ने युवा महिला क्रिकेटरों को किया प्रोत्साहित

मिताली राज ने युवा महिला क्रिकेटरों को किया प्रोत्साहित - Mithali Raj encouraged young women cricketers
नई दिल्ली। भारतीय एकदिवसीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते रहना चाहिए, बार-बार मौका नहीं मिलता।
 
मिताली ने स्टॉर स्पोर्टस के कार्यक्रम ‘गर्ल्स पॉवर’ पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा, 'एंटीगा मैच में नहीं शामिल किए जाने के बाद मैं काफी निराश थी। लेकिन यह प्राय: सभी खिलाड़ियों के साथ होता है। मैं पहली इंसान नहीं हूं जिसके साथ ऐसा हुआ है। यह टीम की संरचना पर निर्भर करता है और कप्तान व कोच अंतिम एकादश का निर्णय लेते। लेकिन मुझे लगता है कि अगर हम उस मैच को जीतते, तो हमारे पास फाइनल खेलने का मौका हो सकता है। मेरा उद्देश्य है कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को बाहर लाया जाए ताकि वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें। ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते।'
 
अपने ऊपर बन रही बायोपिक में मुख्य भूमिका निभा रहीं तापसी पन्नू के बारे में मिताली ने कहा, 'तापसी बहुत जिंदादिल और बातूनी है। उनके पास वह साहस है। मैंने उनसे कहा कि मुझे थोड़ा समय दीजिए, मुझे आराम करने दीजिए, मैं आपकी मदद करूंगी। अभिनय आपका पेशा है और यह स्वाभाविक रूप से आएगा। आपको जो कुछ सीखना है, वह कवर ड्राइव है। लोग आपके कवर ड्राइव को मेरे कवर ड्राइव से जोड़ कर देखेंगे। ऐसे में आपको कड़ी मेहनत करनी है।'