शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Waugh Manager Financially Helps 100 Divyang Cricketers
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (17:50 IST)

स्टीव वॉ के मैनेजर 100 दिव्यांग क्रिकेटरों की वित्तीय रूप से मदद की

स्टीव वॉ के मैनेजर 100 दिव्यांग क्रिकेटरों की वित्तीय रूप से मदद की - Steve Waugh Manager Financially Helps 100 Divyang Cricketers
मुंबई। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ (पीसीसीएआई) ने गुरुवार को घोषणा की कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के मैनेजर हार्ले मेडकाफ ने कोविड-19 महामारी के दौरान करीब 100 शारीरिक रूप से विकलांग क्रिकेटरों को वित्तीय मदद मुहैया कराई। पीसीसीएआई (फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के सचिव रवि चौहान ने कहा कि प्रत्येक क्रिकेटर को पांच पांच हजार रुपए की राशि दी गई। 
 
चौहान ने कहा, ‘इस मुश्किल समय में प्रत्येक खिलाड़ी को 5000 रुपए की राशि दी गई।’ संघ इस जरूरत के समय में 400 दिव्यांग क्रिकेटरों की सहायता करना चाहता है। पीसीसीएआई ने एक बयान में कहा, ‘हमारा लक्ष्य है कि 400 दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद की जाए। पीसीसीएआई हार्ले मेडकाफ, आनंद चुक्का और प्रवीण नल्ला के इसमें मदद करने के लिये शुक्रिया करना चाहेगा।’ 
 
चौहान के अनुसार मेडकाफ और चुक्का ने राशि जुटाई जबकि नल्ला ने एन-95 मास्क मुहैया कराए। बयान के अनुसार, ‘ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का सहयोग करने और इन खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने के लिए शुक्रिया।’ चौहान ने कहा कि उन्होंने राज्य संघ से जरूरतमंद क्रिकेटरों की सूची देने को कहा था जिसके अनुसार यह राशि वितरित की गई।
ये भी पढ़ें
Fact Check: क्या सिर्फ कोविड-19 नेगेटिव अभ्यर्थी ही दे पाएंगे UPSC Civil Services Prelims? जानिए सच...