यशस्वी जायसवाल का कमाल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डबल सेंचुरी
Yashasvi Jaiswal news in hindi : भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 277 गेंदों में अपन दोहरा शतक पूरा किया। हालांकि वो 209 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर बेअरस्टो को कैच दे बैठे। इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 7 छक्के जड़े।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार पारी खेलकर मजबूत स्थिति में पहुंचाया। खेल के पहल दिन वे 179 रन पर नाबाद लौटे थे।
टॉस जीतकर पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। टॉप बल्लेबाजों के नाकाम होने के बाद एक छोर को यशस्वी जायसवाल ने संभाले रखा और टीम को पहले दिन 300 के पार पहुंचाया।
यशस्वी का पहला दोहरा शतक : 22 साल के यशस्वी ने टेस्ट करियर की 10वीं पारी में ही अपना पहला दोहरा शतक जमाया। 5 टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 455 रन बनाए हैं। 17 टी20 मैचों में वह 1 शतक और 4 अर्धशतकों की मदद से 502 रन बना चुके हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta