• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yash Dhull scores ton in Under 19 world cup semifinal against Australia
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (23:13 IST)

विराट कोहली और उन्मुक्त चंद के बाद Under 19 विश्वकप में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने यश धुल

विराट कोहली और उन्मुक्त चंद के बाद Under 19 विश्वकप में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने यश धुल - Yash Dhull scores ton in Under 19 world cup semifinal against Australia
ओसबोर्न:कप्तान यश धुल (110) के शतक और उप कप्तान शेख रशीद (94) के अर्धशतक की बदौलत भारत ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए बुधवार को यहां अंडर-19 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट पर 290 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

धुल और रशीद ने टीम को शुरूआती दो झटकों से उबारा और इस मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी निभायी।

यश धुल ने शतक जड़कर खासे रिकॉर्ड बनाए। अंडर 19 वनडे विश्वकप में शतक बनाने वाले वह भारत की ओर से 13वें बल्लेबाज बने। इसके अलावा बतौर कप्तान वनडे विश्वकप में शतक बनाने वाले वह तीसरे बल्लेबाज बने।

इससे पहले विराट कोहली और उन्मुक्त चंद बतौर कप्तान अंडर 19 वनडे विश्वकप में शतक जड़ चुके हैं। सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बात की जाए तो धुल का किसी भी भारतीय का अंडर 19 वनडे विश्वकप में तीसरा सर्वाधिक स्कोर है।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत ने फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (06) का विकेट आठवें ओवर में 16 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया था। विलियम साल्जमैन (57 रन देकर दो विकेट) की गेंद रघुवंशी के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उनके स्टंप उखाड़ गयी।

दूसरे सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह (16) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और भारत को दूसरा झटका 37 रन पर लगा।

धुल और रशीद ने गजब का संयम दिखाया और भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। इस दौरान धुल ने अपना शतक पूरा किया लेकिन रशीद छह रन से 100 रन बनाने से चूक गये।

इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी निभा ली थी कि कप्तान धुल रन आउट हो गये। वह 46वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने 110 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से इतने ही रन बनाये।

अगली ही गेंद पर रशीद भी अपना विकेट गंवा बैठे। टीम का स्कोर 241 रन था और वह जैक निस्बेट (नौ ओवर में एक मेडन से 41 रन देकर दो विकेट) की गेंद का शिकार हो हुए। उन्होंने 108 गेंद में आठ चौके और एक छक्के से 94 रन की पारी खेली।
कोविड-19 से उबरने के बाद इस मैच में वापसी करने वाले निशांत सिंधू 12 (एक चौका और एक छक्का) और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बना 20 रन (चार गेंद में दो चौके और दो छक्के) बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें
कोरोना भी नहीं रोक पाया यंगिस्तान को, लगातार चौथी बार भारत पहुंचा Under 19 विश्वकप के फाइनल में