शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yash Dhull scores ton in the 2nd innings of debut Ranji Trophy match against TN
Written By
Last Updated : रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (17:18 IST)

यश धुल ने रचा इतिहास! पहले रणजी मैच की दूसरी पारी में भी जड़ा शतक (वीडियो)

यश धुल ने रचा इतिहास! पहले रणजी मैच की दूसरी पारी में भी जड़ा शतक (वीडियो) - Yash Dhull scores ton in the 2nd innings of debut Ranji Trophy match  against TN
गुवाहाटी: भारतीय अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश धुल ने रविवार को यहां दिल्ली की दूसरी पारी में फिर शतक जड़ दिया लेकिन तमिलनाडु ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर चौथे दिन ड्रा रहे रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप एच मैच में तीन अंक हासिल किये।

सलामी बल्लेबाज धुल के नाबाद 113 रन तथा दूसरे सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे के नाबाद 107 रन से दिल्ली ने दूसरी पारी में 60.5 ओवर में बिना विकेट गंवाये 228 रन बनाकर घोषित जिसके बाद दोनों टीम मैच ड्रॉ कराने के लिए राजी हो गईं।
धुल ने सीनियर क्रिकेट में पदार्पण करते हुए दिल्ली की पहली पारी में भी 113 रन की पारी खेली थी। इस तरह धुल ने अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े।धुल ने रविवार को 202 गेंद में 14 चौके और एक छक्के से 113 रन बनाये जबकि शोरे ने अपनी नाबाद पारी के लिये 165 गेंद का सामना किया जिसमें 13 चौके शामिल थे।

दिल्ली ने पहली पारी में 452 रन बनाये थे। इसके जवाब में तमिलनाडु ने शाहरूख खान की 194 रन की शानदार पारी और बाबा इंद्रजीत के सैकड़े से 494 रन बनाकर पहली पारी में 42 रन की बढ़त हासिल की थी जिससे उसे इस ड्रा मैच में तीन अंक मिले जबकि दिल्ली को एक अंक मिला। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऋद्धिमान साहा को मिली पत्रकार से धमकी, ट्वीट किया स्क्रीनशॉट, इन क्रिकटर्स का मिला समर्थन