शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus, infection, covid-19, health, corona update
Written By
Last Updated : रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (11:20 IST)

Coronavirus: देश में 51 दिनों बाद 20 हजार से कम हुए कोरोना के मामले

Coronavirus: देश में 51 दिनों बाद 20 हजार से कम हुए कोरोना के मामले - Coronavirus, infection, covid-19, health, corona update
नई दिल्ली, भारत में कोविड-19 के रोज के मामले 51 दिनों बाद 20,000 से कम हैं, जिससे महामारी के कुल मामलों की संख्या 4,28,22,473 पर पहुंच गई है, जबकि संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,24,187 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 19,968 नए मामले सामने आए जबकि 673 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,11,903 हो गयी है।
 
मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले साल 30 दिसंबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,764 मामले सामने आए थे। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.52 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.28 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 29,552 की कमी दर्ज की गयी है।
 
उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए।
ये भी पढ़ें
बेहद कुशल भारतीय पायलट ने तुफान के बीच यूं लैंड कर दिया विमान, ट्विटर पर मिल रही शाबाशी