शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Eunic Storm in Britain, Air India, London, Heathrow Airport,
Written By
Last Updated : रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (11:35 IST)

बेहद कुशल भारतीय पायलट ने तुफान के बीच यूं लैंड कर दिया विमान, ट्विटर पर मिल रही शाबाशी

बेहद कुशल भारतीय पायलट ने तुफान के बीच यूं लैंड कर दिया विमान, ट्विटर पर मिल रही शाबाशी - Eunic Storm in Britain, Air India, London, Heathrow Airport,
लंदन, ब्रिटेन इस वक्त यूनिस तूफान (Eunic Storm in Britain) से जूझ रहा है। इसके चलते लंदन में विमानों का उतरना मुश्किल हो गया है।

शनिवार को एक यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो में कई विमानों को लड़खड़ाते हुए लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर खतरनाक तरीके से लैंड करते हुए देखा गया। 
 
इसमें एयर इंडिया के एक विमान का वीडियो भी ट्विटर पर तेजी से शेयर हो रहा है। वीडियो में विमान को बेहद कुशलता से एयरस्ट्रिप पर उतरते हुए देखा जा सकता है जिसके लिए पायलट की जमकर तारीफ हो रही है। वीडियो में लैंडिंग के वक्त तेज हवाओं के चलते एयर इंडिया के विमान का संतुलन हवा में ही बिगड़ता हुआ दिख रहा है।

धीरे-धीरे विमान नीचे उतरता है और पायलट की सूझबूझ से एक बेहद सुरक्षित लैंडिंग करता है। वीडियो को कई लोगों ने ट्विटर पर शेयर किया।

एक यूजर ने लिखा, 'बेहद कुशल भारतीय पायलट, एयर इंडिया की इस फ्लाइट के पायलटों ने अपने बी787 ड्रीमलाइनर विमान को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर अपने पहले प्रयास में आसानी से उतारने में कामयाबी हासिल की, जबकि स्टॉर्म यूनिस ने सैकड़ों उड़ानों को प्रभावित किया.. जय हिंद।'
ये भी पढ़ें
राजस्थान में चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत