विश्व कप क्रिकेट में भारत ने सभी 6 मुकाबलों में पाकिस्तान को धूल चटाई
नई दिल्ली। पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान पर क्रिकेट प्रतिबंध लगाए जाने की खबर ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ ही साथ कंगाली के कगार पर खड़े पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में हड़कंप मचा दिया है।
30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड में इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व कप में 16 जून को ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होगा या नहीं, यह आने वाले दिनों में तय हो जाएगा लेकिन यह तथ्य भी पूरी क्रिकेट बिरादरी जानती है कि विश्व कप में जब भी मुकाबले हुए हैं, उसमें भारत ने हमेशा पाकिस्तान को धूल चटाई है।
विश्व कप क्रिकेट की शुरुआत 1975 से हुई है। 1975 से लेकर तक 1987 तक हुए विश्व कप के मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान कभी भी आमने-सामने नहीं भिड़े। 2007 के विश्व कप में भी ये दोनों देश कोई मुकाबला नहीं खेले। 1992 से 2015 तक हुए विश्व कप मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान की कुल 6 भिड़ंत हुई, जिसमें सभी मैचों में भारत विजयी रहा है। आइये, जानते हैं, इन 6 मुकाबलों की पूरी कहानी...
1992 का विश्व कप : भारत और पाकिस्तान में विश्व कप में पहली टक्कर 1992 के विश्व कप में हुई थी। इमरान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को भारत ने लीग मैच में 43 रनों से करारी शिकस्त दी थी। यह बात अलग है कि किस्मत के सहारे पाक फाइनल में पहुंचा और वर्ल्ड कप विजेता बन गया था।
1996 का विश्व कप : भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में दूसरी टक्कर 1996 के विश्व कप में हुई। भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में पाकिस्तान को 39 रनों से शिकस्त दी थी।
1999 का विश्व कप : भारत और पाकिस्तान में विश्व कप में तीसरी मुकाबला 1999 के विश्व कप में हुआ था। सुपर सिक्स के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से परास्त किया था।
2003 का विश्व कप : भारत और पाकिस्तान में विश्व कप में चौथी टक्कर 2003 के विश्व कप में हुई थी। इस विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद डाला था।
2011 का विश्व कप : भारत और पाकिस्तान में विश्व कप में पांचवां मुकाबला 2011 के विश्व कप में हुआ। इस विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया था।
2015 का विश्व कप : भारत और पाकिस्तान में विश्व कप में छठी और आखिरी टक्कर 2015 के विश्व कप में हुई। इस विश्व कप में भारत पाकिस्तान को 76 रनों से रौंदने में कामयाब हुआ था। (वेबदुनिया न्यूज)