• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI Sources on India Pakistan match in world cup
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 (11:35 IST)

Pulwama attack : ...तो ICC वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा भारत

Pulwama attack : ...तो ICC वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा भारत - BCCI Sources on India Pakistan match in world cup
नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद से देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। क्रिकेट जगत से जुड़े लोग भी पाकिस्तान से खासे नाराज हैं। बीसीसीआई पर भी उससे हर तरह के संबंध तोड़ने का दबाव बढ़ रहा है।
 
हाल ही में बीसीसीआई से पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों के भारत में खेलने पर रोक लगाने की मांग की गई थी। अब भारत पर विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की मांग की जा रही है।   
 
30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले ICC वर्ल्ड कप में अब पाकिस्तान के साथ भारत शायद ही मैच खेलेगा। खबर आ रही है कि बीसीसीआई इस मामले पर सरकार के साथ है और उसके हर फैसले को वो मानेगी।
 
BCCI से जुड़े सूत्रों के हवाले से एएनआई ने ट्वीट कर कहा, 'स्थिति कुछ समय के बाद स्पष्ट होगी, जब वर्ल्डकप करीब आ जाएगा। आईसीसी का इससे कुछ लेना-देना नहीं है, अगर उस वक्त सरकार को लगता है कि हमें नहीं खेलना चाहिए, तो जाहिर है, हम नहीं खेलेंगे।'
 
अगर भारत यह मैच नहीं खेलता है तो पाकिस्तान को पाइंट मिल जाएंगे। अगर भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होता है तो पाकिस्तान बगैर खेले ही विश्व कप जीत जाएगा। 
ये भी पढ़ें
अनिल अंबानी को बड़ा झटका, 4 सप्ताह में चुकाने होंगे 453 करोड़, नहीं तो होगी जेल