मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC ODI Rankings
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 (17:00 IST)

ICC वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर बरकरार, न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर पहुंचा

ICC वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर बरकरार, न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर पहुंचा - ICC ODI Rankings
दुबई। भारत आईसीसी की नई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बना हुआ है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 की जीत से न्यूजीलैंड फिर से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। 
 
आईसीसी की बुधवार को जारी वनडे रैंकिंग के अनुसार इंग्लैंड 126 अंकों के साथ पहले और भारत (122 अंक) दूसरे स्थान पर है। इन दोनों के बाद न्यूजीलैंड (112) का नंबर आता है। 
 
न्यूजीलैंड इससे पहले भारत से पांच मैचों की श्रृंखला 1-4 से गंवाने के कारण चौथे स्थान पर खिसक गया था। उसे बांग्लादेश के खिलाफ जीत से एक अंक मिला और अब वह दक्षिण अफ्रीका (111 अंक) को पीछे छोड़ने में सफल रहा। 
 
बांग्लादेश को तीन अंकों का नुकसान हुआ और उसके अब 90 अंक हैं लेकिन वह सातवें स्थान पर बना हुआ है। पाकिस्तान (102) और ऑस्ट्रेलिया (100) क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं। 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान को दो मुंहतोड़ जवाब, अब सहन नहीं होता : युजवेंद्र चहल