रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. T20, Indian Women Team, ICC Rankings, Jemima Rodriguez
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019 (15:41 IST)

रौद्रिगेज, मंधाना आईसीसी रैंकिंग में दूसरे और छठे स्थान पर

रौद्रिगेज, मंधाना आईसीसी रैंकिंग में दूसरे और छठे स्थान पर - T20, Indian Women Team, ICC Rankings, Jemima Rodriguez
दुबई। भारतीय महिला बल्लेबाज जेमिमा रौद्रिगेज और स्मृति मंधाना चार पायदान चढकर आईसीसी टी-20 रैंकिंग में क्रमश: दूसरे और छठे स्थान पर पहुंच गई। 
 
भारत को तीन मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड ने 3.0 से हराया। रौद्रिगेज ने तीन मैचों की श्रृंखला में 132 रन बनाए जबकि मंधाना ने 180 रन जोड़े और उसे चार पायदान का फायदा मिला। 
 
गेंदबाजों में स्पिनर राधा यादव 18 पायदान चढकर 10वें स्थान पर पहुंच गई। दीप्ति शर्मा पांच पायदान चढकर 14वें स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन 11वें से आठवें स्थान पर पहुंच गई। कप्तान एमी सैटर्थवेट 23वें से 17वें स्थान पर आ गई। 
 
हरफनमौलाओं में वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन शीर्ष पर हैं। बल्लेबाजों में पाकिस्तानी कप्तान बिसमाह मारूफ तीन पायदान चढकर 15वें स्थान पर पहुंच गई। वनडे प्रारूप में शीर्ष पर काबिज सना मीर छह पायदान चढकर 28वें स्थान पर है। 
 
टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड इंग्लैंड को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर और भारत पांचवें स्थान पर है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ली ने बैडमिंटन कोर्ट पर अपनी वापसी अप्रैल माह तक टाली