• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Why pakistani cricketers are praising virat kohli
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 सितम्बर 2022 (13:18 IST)

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स विराट कोहली की इतनी तारीफ क्यों कर रहे हैं?

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स विराट कोहली की इतनी तारीफ क्यों कर रहे हैं? - Why pakistani cricketers are praising virat kohli
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार शतक लगाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब किया। पूर्व भारतीय कप्तान ने 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से मात्र 61 गेंदों में 122 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी से पाकिस्तानी खिलाड़ी भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
 
1021 दिन बाद लगाए गए इस शतक की पाकिस्तानी खिलाड़ियों शोएब अख्तर, वकार युनुस और हसन अली ने जमकर सराहना की और इसे महान बल्लेबाजी की फॉर्म में वापसी करार दिया।   
 
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि आखिरकार विराट कोहली फॉर्म में लौट आए। वह महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके 71वें शतक का लंबे समय से इंतजार था। 
 
एक अन्य तेज गेंदबाज वकार युनुस ने भी कहा कि फॉर्म अस्थायी है और क्लास परमनेंट। विराट कोहली की प्रभुत्वभरी पारी देखकर अच्छा लगा। एशिया कप में भारत अफगानिस्तान मैच में एक बार फिर उन्होंने अपना बेस्ट दिया। 
 
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने भी ट्वीट कर इसे महान विराट कोहली की वापसी बताया।

ये भी पढ़ें
भावना ने वर्ल्ड पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तोड़े 4 रिकॉर्ड