गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Thrilling trans tasman rivalary as aussies goes past kiwis tentatively
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (21:43 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को बेहद रोमांचक वनडे में 2 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को बेहद रोमांचक वनडे में 2 विकेट से हराया - Thrilling trans tasman rivalary as aussies goes past kiwis tentatively
केर्न्स: ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन (89 नाबाद) और एलेक्स कैरी (85) की संकटमोचक पारियों की बदौलत न्यूज़ीलैंड को पहले एकदिवसीय मैच में मंगलवार को दो विकेट से मात दी।न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 233 रन का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए आधी कंगारू टीम 44 रन पर पवेलियन लौट गयी थी।

टीम के ऊपरी और मध्य क्रम के असफल होने के बाद कैरी और ग्रीन ने छठे विकेट के लिये 158 रन की विशाल साझेदारी की। कैरी ने 99 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की बदौलत 85 रन बनाए जबकि ग्रीन ने 92 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाकर 89 रन की नाबाद पारी खेली।

40वें ओवर में कैरी के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया थोड़ी लड़खड़ाई और ग्लेन मैक्सवेल (02) के साथ मिचेल स्टार्क (01) भी जल्द पवेलियन लौट गए, लेकिन ग्रीन ने एडम जैम्पा के साथ 26 रन की साझेदारी कर कंगारुओं को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से जीत दिलायी।

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए।

कीवी टीम की ओर से डेवोन कौन्वे ने 46 (68), कप्तान केन विलियमसन ने 45(71) और टॉम लैथम ने 43(57) रन बनाए। इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 33 गेंदों पर 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने एक भी कीवी बल्लेबाज को 50 का आंकड़ा नहीं छूने दिया।

ग्लेन मैक्सवेल ने 10 ओवर में 52 रन देकर चार विकेट झटकाए, जबकि जॉश हेजलवुड ने 10 ओवर में सिर्फ 31 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गुरुवार, आठ सितंबर को दूसरे एकदिवसीय मैच में एक-दूसरे का सामना करेंगी। (वार्ता)