गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner scores major chunk of Australias paltry score against Zimbabwe
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 सितम्बर 2022 (15:48 IST)

जिम्बाब्वे के खिलाफ 141 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया लेकिन अकेले वॉर्नर ने बनाए 94 रन

जिम्बाब्वे के खिलाफ 141 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया लेकिन अकेले वॉर्नर ने बनाए 94 रन - David Warner scores major chunk of Australias paltry score against Zimbabwe
टाउन्सविले: लेग स्पिनर रेयान बर्ल ने 10 रन देकर पांच विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे जिंबाब्वे ने शनिवार को यहां तीसरे एवं अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया।ऑस्ट्रेलिया ने पहले दोनों वनडे मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर दी थी।

तीसरे वनडे में जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और फिर ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 141 रन पर ढेर कर दिया। जिंबाब्वे ने पहले 10 ओवर के अंदर ही तीन विकेट ले लिए थे जिससे कि आस्ट्रेलिया आखिर तक नहीं उबर पाया।

इसके जवाब में जिंबाब्वे ने 66 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया। उसकी तरफ से कप्तान रेजिस चकाबवा ने सबसे अधिक 37 रन बनाए जबकि तदिवानाशे मारुमनी ने 35 रन का योगदान दिया।
जिंबाब्वे ने सात विकेट पर 142 रन बनाकर जीत दर्ज की। यह जिंबाब्वे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर पहली जीत है।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड नहीं तीन विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की पारी बहुत सस्ते में सिमट सकती थी लेकिन सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक छोर संभाले रखा और 96 गेंदों पर 94 रन बनाए। उनके अलावा केवल ग्लेन मैक्सवेल (19) दोहरे अंक में पहुंचे।

इस तरह से डेविड वॉर्नर ने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुल 67 प्रतिशत रन बनाए। एक बल्लेबाज का पूरी टीम से तुलनात्मक रनों में यह दूसरे पायदान पर है।
ये भी पढ़ें
US Open में अपना आखिरी मैच खेल चुकी सेरेना विलियम्स को मिली खेल जगत से शुभकामनाएं