शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. asia cup : afghanistan fans throwing chairs on pakistani fans
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (15:56 IST)

एशिया कप : हार के बाद भड़के अफगानिस्तान के फैंस, स्टेडियम बना जंग का मैदान

एशिया कप : हार के बाद भड़के अफगानिस्तान के फैंस, स्टेडियम बना जंग का मैदान - asia cup : afghanistan fans throwing chairs on pakistani fans
दुबई: अफगानिस्तान को सुपर 4 के बेहद रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराकर पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया। टीम के 11 नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह ने आखिरी ओवर में 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर अफगानिस्तान से मैच छिन लिया। इस हार के बाद अफगानिस्तान के प्रशंसक नाराज हो गए और उन्होंने पाकिस्तान फैंस से मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते क्रिकेट ग्राउंड जंग का मैदान बन गया।
 
दरअसल यह पूरा पाकिस्तानी पारी के 19वें ओवर में शुरू हुआ। अफगानिस्तानी गेंदबाज फरीद अहमद की चौथी गेंद पर पाकिस्तान के आसिफ अली ने छक्का जड़ दिया। लेकिन अगली ही गेंद पर फरीद ने उन्हें आउट कर दिया।
 
आसिफ को आउट करने के बाद फरीद ने उन्हें कुछ कहा और दोनों खिलाड़ियों में गहमा गहमी हो गई। आसिफ ने इस पर फरीद पर बल्ला उठा दिया। अन्य खिलाड़ियों ने इस पर किसी तरह मामला शांत करा दिया।
 
बहरहाल अगला ओवर फारुकी लेकर आए। उनके इस ओवर के पहली 2 गेंदों पर जैसे ही नसीम शाह ने छक्के जड़े। अफगानिस्तानी प्रशंसक नाराज हो गए और उन्होंने पाकिस्तान का समर्थन कर रहे दर्शकों से मारपीट शुरू कर दी।
 
इस मैच के बाद एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें अफगानिस्तान के फैंस तोड़ फोड़ करते हुए नजर आ रहे। ये लोग कुर्सियों को उठाकर फेंक रहे हैं। इसके अलावा मैदान के बाहर बैठे पाकिस्तानी फैंस के ऊपर भी अफगानिस्तान के लोगों ने हमला बोल दिया और उनके ऊपर भी जमकर कुर्सियां चलाईं।
मैदान में हुई इस जंग से क्रिकेट प्रेमी खासे निराश है और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।