शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India drubbs Pakistan by a margin of three is to nil
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 सितम्बर 2022 (18:40 IST)

क्रिकेट की हार का बदला भारत ने इस खेल में पाकिस्तान को परास्त कर लिया

क्रिकेट की हार का बदला भारत ने इस खेल में पाकिस्तान को परास्त कर लिया - India drubbs Pakistan by a margin of three is to nil
नई दिल्ली: एशिया कप में चल रहे सुपर 4 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान से भले ही हार गई हो लेकिन गत चैम्पियन भारत ने काठमांडू के दशरथ स्टेडियम में सैफ (दक्षिण एशिया फुटबॉल महासंघ) महिला चैम्पियनशिप में बुधवार को  पाकिस्तान को 3-0 से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की।इस जीत के साथ ही चैंपियनशिप में भारत के अजेय क्रम का सिलसिला 27वें मैच में भी जारी रहा।

प्रतिद्वंद्वी कप्तान मारिया जमील खान के आत्मघाती गोल के बाद डेंगमेई ग्रेस के शानदार गोल से भारत ने मध्यांतर से पहले ही 2-0 की बढ़त के साथ मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। आखिरी क्षणों में सौम्या गगुलोथ के गोल से भारत ने जीत के अंतर को 3-0 कर दिया।

भारतीय टीम ने मैच में शुरुआत से ही दबदबा बना लिया था लेकिन टीम के गोल का खाता किस्मत के सहारे खुला। पाकिस्तान की कप्तान मारिया जमील खान ने 15वें मिनट में आत्मघाती गोल कर अपनी टीम पर दबाव और बढ़ा दिया।
अंजू ने कई खिलाड़ियों के बीच से गेंद पर नियंत्रण बनाकर डेंगमेई ग्रेस को दी। ग्रेस के आस-पास पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी नहीं था और उन्होंने गोलकीपर को छकाते हुए भारत की बढ़त दोगुनी कर दी।

मैच के आखिरी क्षणों में रंजना के क्रॉस को सौम्या ने गोल में बदलकर भारतीय टीम के लिए यादगार जीत सुनिश्चित कर दी।भारतीय टीम का अगला मैच 10 सितंबर को मालद्वीव से होगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सांस रोक देने वाले मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराकर बनाई फाइनल में जगह