बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bhavna breaks 4 records in World Powerlifting Championship
Written By

भावना ने वर्ल्ड पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तोड़े 4 रिकॉर्ड

Athlete Bhawna Tokekar
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (IAF) में सेवारत ग्रुप कैप्टन की पत्नी भावना टोकेकर ने मैनचेस्टर में चल रही विश्व पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में नया कीर्तिमान रच दिया। उन्होंने अपनी श्रेणी में न सिर्फ शीर्ष स्थान हासिल किया बल्कि पॉवरलिफ्टिंग और बेंच प्रेस ईवेंट्स में अंडर-75 किग्रा भार वर्ग में मास्टर 3 एथलीट (50-54 उम्र वर्ग) के रूप में भाग लेते हुए 4 विश्व रिकॉर्ड बनाए।
 
भावना ने 102.5 किग्रा के साथ स्क्वाट कर विश्व कीर्तिमान बनाया, जबकि पिछला रिकॉर्ड 90 किग्रा था। उन्होंने 80 किलोग्राम बेंच प्रेस किया, जबकि पिछला रिकॉर्ड 40 किलोग्राम था। भावना ने 132.5 किग्रा (पिछला रिकॉर्ड 105 किग्रा) का डेडलिफ्ट किया। उनका कुल 315 किग्रा भार उठाना भी एक विश्व रिकॉर्ड है। 
उल्लेखनीय है कि दो बच्चों की मां भावना ने 41 साल की उम्र में पावरलिफ्टिंग की प्रैक्टिस जिम में ही शुरू की थी। बताया जाता है कि स्किन की समस्या के बाद उन्होंने जिम जाना शुरू किया था। वे पहले भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
श्रीलंका ने एशिया कप फाइनल से पहले पाकिस्तान को दी 5 विकेटों से मात