शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Respite for Christiano Ronadlo as rape case dismmised by US judge
Written By
Last Updated : रविवार, 12 जून 2022 (16:39 IST)

रोनाल्डो और फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, बलात्कार का केस हुआ रद्द

Cristiano Ronaldo
वाशिंग्टन: अमेरिका की एक अदालत ने पुर्तगाल और मैनचेस्टर युनाइटेड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खिलाफ बलात्कार के आरोप के मुकदमे को खारिज कर दिया है।

सीएनएन के अनुसार, यह मुकदमा पूर्वाग्रह के साथ खारिज किया गया है, जिसका अर्थ है कि आरोप लगाने वाली कैथरीन मेयोर्गा दोबारा मुकदमा दर्ज नहीं कर सकतीं।

रोनाल्डो पर 2009 में लास वेगास के एक होटल के कमरे में एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप था और उनके खिलाफ 2.5 करोड़ का मुकदमा दायर किया गया था।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मेयोर्गा ने रोनाल्डो के साथ 2010 में कथित तौर पर अदालत के बाहर 3,75,000 डॉलर का समझौता किया था, लेकिन अब वह और रकम की मांग कर रही थीं।

संघीय न्यायाधीश जेनिफर डोर्सी ने फैसला सुनाया कि मेयोर्गा द्वारा दायर किया गया मुकदमा उसके वकील द्वारा प्राप्त 'गोपनीय दस्तावेजों' पर आधारित था, जिसने उनके मामले को 'दागी' कर दिया था।

उन्होंने अपने फैसले में कहा, "इस मामले में शुरुआत से मौजूद कलंक को दूर करने के लिये और मुकदमेबाजी प्रक्रिया की अखंडता को बचाये रखने के लिये पूर्वाग्रह के साथ बर्खास्तगी के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।"(वार्ता)
ये भी पढ़ें
पहले टी-20 की मार के बाद दूसरे टी-20 में भारतीय गेंदबाजों की मदद कर सकता है कटक का मौसम