शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Cristiano Ronaldo baby boy passed away
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (08:20 IST)

रोनाल्डो के नवजात बेटे का निधन, बेटी सुरक्षित

ronaldo
दिग्‍गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नवजात बेटे का निधन हो गया। उनकी नवजात बेटी सुरक्षित है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमारे नवजात बेटे का निधन हो गया है।
 
रोनाल्डो और जार्जिना ने एक बयान जारी कर कहा कि किसी माता पिता के लिए यह सबसे बड़ा दुख है। केवल हमारी नवजात बेटी का जन्‍म हमें इस पल को कुछ आशा और खुशी के साथ जीने की ताकत देता है।
 
रोनाल्‍डो ने कहा कि हम सभी डॉक्‍टर्स और नर्सों का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्‍होंने हमारा साथ दिया। इस पूरी घटना से हम हताश है और सभी से अपील करते हैं कि प्राइवेसी का ध्‍यान रखें। हमारे बेटे, तुम फरिश्‍ते थे। हम हमेशा तुम्‍हे प्‍यार करेंगे।
 
रोनाल्‍डो और उनकी पार्टनर जॉर्जिना ने पिछले साल अक्‍टूबर में ऐलान किया था कि वो जुड़वा बच्‍चों के माता पिता बनने वाले हैं। रोनाल्‍डो के पहले से ही 2 बेटे और 2 बेटियां हैं।
ये भी पढ़ें
आज ड्रीम टीम से करिए विराट को ड़्रॉप, बैंगलोर और लखनऊ के इन खिलाड़ियों को कीजिए शामिल