— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 16, 2022वहीं भारतीय तैराक साजन प्रकाश ने डेनमार्क के कोपेनहेगन में दानिश ओपन तैराकी प्रतियोगिता में पुरूष 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर सत्र की जीत से शुरुआत की। इस साल अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे प्रकाश ने शुक्रवार की रात 1.59.27 सेकेंड का समय निकालकर पोडियम में शीर्ष स्थान हासिल किया। इससे पहले केरल के इस तैराक ने हीट में 2.03.67 सेकेंड का समय निकालकर ए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
शक्ति बालकृष्णन महिला 400 मीटर मेडले के बी फाइनल में दूसरे और ओवरआल आठवें स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में भाग ले रहे चौथे भारतीय तैराक तनीष जॉर्ज मैथ्यू 50 मीटर फ्रीस्टाइल में 29वें स्थान पर रहे।Once again #Vedaanth made his father @ActorMadhavan proud and happy! @swim_sajan and @VedaantMadhavan won gold and silver respectively for India, at the #DanishOpen in Copenhagen. pic.twitter.com/h9lzsFec1V
— Sreedhar Pillai (@sri50) April 16, 2022