शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. R Madhavan son Vedaanth wins medal in Danish Open
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (15:33 IST)

तैराक बेटे ने दानिश ओपन में जीता मेडल, तो आर माधवन ने किया वीडियो शेयर

तैराक बेटे ने दानिश ओपन में जीता मेडल, तो आर माधवन ने किया वीडियो शेयर - R Madhavan son Vedaanth wins medal in Danish Open
नई दिल्ली: युवा वेदांत माधवन ने डेनमार्क के कोपेनहेगन में दानिश ओपन तैराकी प्रतियोगिता में सकारात्मक शुरुआत करते हुए अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार किया और पुरूष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। भारतीय अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत ने 10 तैराकों के फाइनल में 15.57.86 सेकेंड के समय से दूसरा स्थान हासिल किया। 16 साल के इस खिलाड़ी ने मार्च 2021 में लातविया ओपन में कांस्य पदक जीता था।

आर माधवन ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की मेडल जीतने की फोटो भी शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने कोच को भी धन्यवाद कहा। वेदांत ने पिछले साल जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में भी प्रभावित करते हुए सात पदक (चार रजत और तीन कांस्य) जीते थे।इसके अलावा माधवन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी शेयर किया।
वहीं भारतीय तैराक साजन प्रकाश  ने डेनमार्क के कोपेनहेगन में दानिश ओपन तैराकी प्रतियोगिता में पुरूष 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर सत्र की जीत से शुरुआत की। इस साल अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे प्रकाश ने शुक्रवार की रात 1.59.27 सेकेंड का समय निकालकर पोडियम में शीर्ष स्थान हासिल किया। इससे पहले केरल के इस तैराक ने हीट में 2.03.67 सेकेंड का समय निकालकर ‘ए’ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।

दो बार के ओलिंपियन प्रकाश ने कहा, ‘इस महीने हमारे कुछ टूर्नामेंट हैं। हम धीरे धीरे राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के लिए शीर्ष पर आने की कोशिश करेंगे।’
शक्ति बालकृष्णन महिला 400 मीटर मेडले के बी फाइनल में दूसरे और ओवरआल आठवें स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में भाग ले रहे चौथे भारतीय तैराक तनीष जॉर्ज मैथ्यू 50 मीटर फ्रीस्टाइल में 29वें स्थान पर रहे।